Dividend Stock: इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी Disa India ने शेयरधारकों के लिए पहले अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. कंपनी ने चालू वित्त वर्ष के लिए 1000 फीसदी के अपने पहले अंतरिम डिविडेंड (Disa India Dividend) की घोषणा की है. कंपनी के शेयरधारकों को एक शेयर पर 100 रुपये का अंतरिम डिविडेंड मिलेगा. कंपनी का स्टॉक 9 फरवरी को 14900.50  के स्तर पर बंद हुआ.

Disa India Dividend Record Date

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, Disa India 10 रुपये फेस वैल्यू पर 10 रुपये यानी 1000% अंतरिम डिविडेंड देगी. कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड के पेमेंट के लिए रिकॉर्ड डेट 16 फरवरी तय की है. अंतरिम डिविडेंड का भुगतान 6 मार्च तक किया जाएगा. बता दें कि Disa India का डिविडेंड ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा और यह साल 2003 से लगातार अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दे रही है. पिछले साल इसने शेयरधारकों को 100 रुपये का अंतरिम और 10 रुपये का फाइनल डिविडेंड दिया था.

ये भी पढ़ें- Power Stock को मिला ₹547.5 करोड़ का बड़ा ऑर्डर, 1 साल में दिया 765% का बंपर रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर

Disa India Q3 Results

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में Disa India का मुनाफा 185 फीसदी बढ़कर 5.53 करोड़ रुपये हो गया. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 1.94 करोड़ रुपये था. सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 50.2 करोड़ रुपये से बढ़कर 59 करोड़ रुपये हो गया.

Disa India Share Price History

Disa India का मार्केट कैप 2,166.84 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 17,570 और लो 7,600.10 है. स्टॉक 3 महीने में 12 फीसदी और 6 महीने में 21 फीसदी बढ़ा है. जबकि एक महीने में स्टॉक (Disa India Share Price) 5 फीसदी तक गिरा है. वहीं, एक साल में स्टॉक का रिटर्न 80 फीसदी रहा. 3 वर्ष में यह 270 फीसदी से ज्यादा उछला है.

ये भी पढ़ें- ₹120 का लेवल टच करेगा ये Small Cap स्‍टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, साल भर में मिला 41%रिटर्न

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक्स में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)