₹120 का लेवल टच करेगा ये Small Cap स्टॉक, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लें, साल भर में मिला 41%रिटर्न
Stocks to Buy: ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस मर्जर से कंपनी देश की दिग्गज प्राइवेट सेक्टर फर्टिलाइजर कंपनी बन जाएगी. एंटिक ब्रोकिंग ने शेयर पर Buy की सलाह दी है.
Stocks to Buy: फर्टिलाइजर सेक्टर के स्माल कैप स्टॉक पारादीप फॉस्फेट्स (Paradeep Phosphates) पर ब्रोकरेज हाउस एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग (Aantique Stock Broking) ने खरीदारी की सलाह दी है. कंपनी के बोर्ड ने मंगलोर केमिकल एंड फर्टिलाइजर के साथ मर्जर को मंजूरी दी है. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि इस मर्जर से कंपनी देश की दिग्गज प्राइवेट सेक्टर फर्टिलाइजर कंपनी बन जाएगी. एंटिक ब्रोकिंग ने शेयर पर Buy की सलाह दी है. 9 फरवरी के कारोबार में पारादीप फॉस्फेट्स के स्टॉक्स में 0.46 फीसदी की गिरावट रही.
Paradeep Phosphates Target Price
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने पारादीप फॉस्फेट पर खरीदारी की सलाह दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 120 रुपये रखा है. 9 फरवरी को शेयर का भाव 81.82 रुपये पर बंद हुआ था. इस तरह मौजूदा भाव से स्टॉक में आगे 46 फीसदी से ज्यादा रिटर्न मिल सकता है. बीते एक साल शेयर करीब 41 फीसदी उछल चुका है. यह शेयर S&P BSE SmallCap में है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 6,666.20 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- ₹1.37 लाख वाले स्टॉक पर मिलेगा ₹3 का डिविडेंड, टायर बनाने वाली कंपनी ने किया ऐलान, Q3 में तीन गुना बढ़ा मुनाफा
TRENDING NOW
मंगलोर केमिकल का दक्षिण भारत में एक मजबूत बाजार है, जबकि पारादीप फॉस्फेट का उत्तर, मध्य और पूर्व भारत में मजबूत बाजार है. बोर्ड से मर्जर को मिली मंजूरी के बाद पारादीप फॉस्फेट में मंगलोर केमिकल का मर्जर होगा. बता दें कि दोनों कंपनियां Adventz ग्रुप का हिस्सा हैं. प्रोमोटर Zuari Agro (मंगलौर केमिकल) के 3 .92 करोड़ शेयर्स ट्रांसफर होंगे. ये शेयर प्रोमोटर Zuari Maroc Phosphate (पारादीप फॉस्फेट) को ट्रांसफर किए जाएंगे. इसके तहत मंगलौर केमिकल के शेयरहोल्डर्स को हर 100 शेयर के बदले पारादीप फॉस्फेट के 187 शेयर मिलेंगे.
Paradeep Phosphates Price History
Paradeep Phosphates के स्टॉक में बीते एक साल से शानदार तेजी आई है. स्टॉक का एक साल का रिटर्न 40 फीसदी से ज्यादा रहा है. 6 महीने का रिटर्न 25 फीसदी से ज्यादा रहा है. बीते एक महीने में यह शेयर 4 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. स्टॉक का 52 वीक हाई 85.90 और 52 वीक लो 48.35 रुपये है.
ये भी पढ़ें- Boro Plus बनाने वाली कंपनी ने किया 400% डिविडेंड का ऐलान, दिसंबर तिमाही में ₹258 करोड़ का मुनाफा, जानिए रिकॉर्ड डेट
Paradeep Phosphates: क्या है ब्रोकरेज की राय
एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग का कहना है कि पारादीप फॉस्फेट्स ने पारादीप फॉस्फेट्स ने सभी मोर्चों पर अनुमानों को पीछे छोड़ते हुए Q3FY24 के शानदार नतीजे दिए हैं. सालाना आधार पर Revenue/EBITDA/PAT में क्रमश: 41%/ 24%/ 40% की गिरावट रही. कंपनी ने 5000 रुपये/MT का सस्टेनेबल EBITDA/MT गाइडेंस दिया है. मंगलोर केमिकल में मर्जर के बाद FY26 में Paradeep Phosphates (PPL) का EBITDA 27 फीसदी बढ़कर 1500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है.
ब्रोकरेज का कहना है कि फर्टिलाइजर बिजनेस को एक ही कंपनी में और अधिक कंसोलिडेटड करने से पैन-इंडिया मार्केट हिस्सेदारी, तालमेल और मजबूत ब्रांड रिकॉल हासिल करने में मदद मिलेगी. हालांकि, हाई RM प्राइस और स्टेबल MRP के बावजूद सब्सिडी में कटौती के प्रभाव को ध्यान में रखते हुए, हमने FY24 EBITDA अनुमान में 15% की कटौती की और FY25/26 अनुमान बनाए रखा.
(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज द्वारा दी गई है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
08:16 AM IST