Govt dividend Income: सरकार को राष्ट्रीय निवेश और बुनियादी ढांचा कोष लिमिटेड (NIIF) और ECGC से डिवडेंड किस्तों के रूप में 3,400 करोड़ रुपये से ज्‍यादा हासिल हुए हैं. सरकार चालू वित्त वर्ष में अब तक सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से लाभांश के तौर पर 5,200 करोड़ रुपये जुटा चुकी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

निवेश और लोक परिसंपत्ति प्रबंध विभाग (दीपम) के सचिव तुहिन कांत पांडेय ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘सरकार को NIIF और ECGC से लाभांश किस्तों के रूप में क्रमश: 3,031 करोड़ रुपये और 434 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं.’’

SBI समेत ये PSU दे चुके हैं डिविडेंड

इससे पहले, वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वित्त मंत्री को SBI से 5740 करोड़ रुपए का डिविडेंड चेक मिला है. जो किसी भी वित्त वर्ष में दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड अमाउंट है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए शेयर धारकों को हर शेयर पर 1130 फीसदी यानी प्रति शेयर 11.30 रुपए का डिविडेंड दिया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 31 मई 2023 था.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (BoM) ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 795.94 करोड़ रुपये का डिविडेंड दिया है. बैंक ने बयान में कहा कि यह बैंक द्वारा सरकार को दिया गया अब तक का सबसे ज्यादा डिविडेंड है.  

इससे पहले, सरकार को BEL से 224 करोड़ रुपए और HUDCO से 123 करोड़ रुपए की कमाई हुई. इससे पहले मंगलवार को सरकार को GAIL से 1,355 करोड़ रुपए की रकम मिली थी. बता दें कि कंपनियों को डिविडेंड देने की अनिवार्यता नहीं होती, बल्कि यह अर्निंग का एक हिस्सा होता है.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें