देश में ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री को ज्यादा रेगुलेट करने की कोशिशें जारी हैं. खासकर, अनरजिस्टर्ड ऑफशोर गेमिंग कंपनियों के खिलाफ एक्शन तेज हो रहे हैं. Directorate General of GST Intelligence (DGGI) ने पिछले कई महीनों से गेमिंग कंपनियों के खिलाफ कदम उठाए हैं. अब अनरजिस्टर्ड ऑफशोर गेमिंग कंपनियों को लेकर एजेंसी बड़ा कदम उठा रही है. 

600 कंपनियों की लिस्ट तैयार

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जानकारी है कि DGGI ने 600 अन-रजिस्टर्ड ऑफशोर गेमिंग कम्पनियों की लिस्ट तैयार की है. DGGI ने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय (Meity) को इन कंपनियों के URL को बंद करने कि सिफ़ारिश की थी, जिसके बाद अभी तक Meity ने 60 से ज़्यादा ऑफशोर कंपनियों के URL को बंद कर दिया है. खबर मिली हैकि DGGI ने देश की ऑनलाइन गेमिंग इंडस्ट्री के साथ विचार-विमर्श करके ये लिस्ट तैयार की है. 

रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी 

बता दें कि देश में ऑनलाइन गेमिंग कारोबार करने के लिए रजिस्टर्ड कराना जरूरी है. इन अनरजिस्टर्ड ऑफशोर गेमिंग कंपनियों को पहले भी देश में रजिस्ट्रेशन कराने को कहा जा चुका है. अगस्त, 2023 में केंद्र सरकार ने ऑफशोर ऑनलाइन गेमिंग कंपनियों को देश में या तो लोकली बिजनेस को रजिस्टर कराने को कहा था, या फिर ग्राहकों से जो फंड कलेक्ट किया जा रहा है, उसपर टैक्स भरने के लिए कोई प्रतिनिधि नियुक्त करे. संसद में एक संशोधन प्रस्तावित किया गया था जिसमें कहा गया था कि अगर भारत में काम कर रही ओवरसीज ऑनलाइन गेमिंग यहां पर रजिस्ट्रेशन कराने या फिर टैक्स भरने के लिए अपना कोई प्रॉक्सी नहीं लगाती हैं, तो उन्हें ब्लॉक कर दिया जाएगा.