Defence Stocks: डिफेंस सेक्टर पिछली कुछ तिमाही से निवेशकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. डिफेंस और प्रॉक्सी स्टॉक्स में जबरदस्त रैली आई है. एंटी ड्रोन और मिलिट्री के लिए ट्रेनिंग सिमुलेटर बनाने  वाली कंपनी जेन टेक्नोलॉजी ने शेयर बाजार को भेजी सूचना में कहा कि उसने न्यू रिसर्च डेवलपमेंट एंड मैन्युफैक्चरिंग फेसिलिटी बनाने के लिए गोवा सरकार के साथ करार किया है. यह शेयर इस हफ्ते 757 रुपए (Zen Technologies Share Price) पर बंद हुआ.

गोवा में स्थापित करेगी नया R&D सेंटर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, उसने गोवा सरकार के साथ न्यू R&D सेंटर स्थापित करने के लिए MOU साइन किया है. यहां मैन्युफैक्चरिंग भी होगा. यह मिलिट्री ट्रेनिंग सॉल्यूशन और काउंटर ड्रोन टेक्नोलॉजी सर्विस देने वाली लीडर कंपनी है. इस सेंटर को गोवा के EMC यानी इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर में स्थापित किया जाएगा. कंपनी 50 करोड़ रुपए का निवेश करेगी. इस निवेश से करीब 800 लोगों को रोजगार मिलने की भी उम्मीद है. कंपनी का फोकस अपने मैन्युफैक्चरिंग कैपेबिलिटी को बढ़ाने पर है.

Zen Technologies Share Price History

जेन टेक्नोलॉजी का शेयर 757 रुपए पर है. इस स्टॉक के लिए 52 वीक हाई 911 रुपए और लो 175 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 12 फीसदी का उछाल आया है. तीन महीने में 6.4 फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक इसमें 310 फीसदी और एक साल में 290 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है.

इंडियन आर्मी के लिए कई सारे इक्विपमेंट्स बनाती है

कंपनी इंडियन आर्मी के लिए महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है. कंपनी के पास अपने फील्ड का 3 दशक का अनुभव है. हैदराबाद में कंपनी का R&D फेसिलिटी है. इस सेंटर में मिनिस्ट्री ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी से रिकॉग्निशन मिला हुआ है. कंपनी ने 140 पेटेंट फाइनल किया है. 50 को अब तक अप्रूवल मिल चुका है. रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर इस कंपनी के लिए बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. यही से इनोवेशन की शुरुआत होती है.

कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त

कंपनी का ऑर्डर बुक जबरदस्त है. 18 नवंबर को कंपनी को 42 करोड़ का ऑर्डर एक्सपोर्ट ऑर्डर मिला है. Q2 रिजल्ट के बाद कंपनी ने कहा कि 30 सितंबर 2023 के आधार पर उसका ऑर्डर बुक 1403 करोड़ रुपए का है. इसमें 1146 करोड़ रुपए का ऑर्डर तो केवल मिलिट्री इक्विपमेंट्स का है. Q2 में कंपनी का रेवेन्यू 64 करोड़ और नेट प्रॉफिट 17.34 करोड़ रुपए था. Q2 में कंपनी को 923 करोड़ का फ्रेश ऑर्डर मिला है.