डी-मार्ट (D-Mart) नाम से रिटेल चेन चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts Limited) ने बताया कि सितंबर, 2021 को खत्म हुए चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ दोगुना होकर 417.76 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने बीएसई (बंबई शेयर बाजार) को भेजी सूचना में यह जानकारी दी. इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 198.53 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जुलाई-सितंबर तिमाही में ऑपरेशनल इनकम

खबर के मुताबिक, कंपनी ने बताया कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी ऑपरेशनल इनकम 46.79 प्रतिशत बढ़कर 7,788.94 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 5,306.20 करोड़ रुपये थी. वहीं, आलोच्य तिमाही के दौरान कंपनी का कुल खर्च भी 43.63 प्रतिशत की बढ़त के साथ 7,248.74 करोड़ रुपये हो गया. इससे पिछले वर्ष की समान तिमाही में यह 5,046.69 करोड़ रुपये था.

पहली छमाही में कुल इनकम

कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 की पहली छमाही में उसकी कुल इनकम 12,972 करोड़ रुपये रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 9,189 करोड़ रुपये थी. वहीं, एकल आधार पर एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय समीक्षाहीन तिमाही के दौरान 46.6 प्रतिशत बढ़कर 7,649.64 करोड़ रुपये हो गई. यह वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,218.15 करोड़ रुपये थी.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

डी-मार्ट (D-Mart) चलाने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड (Avenue Supermarts share price) का शेयर फिलहाल 5323.75 पर कारोबार कर रही है. इसमें पिछले दिनों के मुकाबले शेयर प्राइस में 4.04 प्रतिशत की मजबूती पर क्लोज हुआ.