रीयल एस्टेट में ट्रांसपैरेंसी और घर खरीदारों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रीयल एस्टेट के संगठन क्रेडाई के प्लेटफॉर्म पर एक मोबाइल ऐप क्रेडाई आवास ऐप (CREDAI Awaas App) लॉन्च किया गया, जबकि ई-कॉमर्स पोर्टल नरेडेको-हाउसिंग फॉर ऑल (NAREDCO Housing For All) की शुरुआत की गई है. केंद्रीय शहरी और आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इन डिजिटल प्लटेफॉर्म की शुरुआत की. खबरों के मुताबिक, इस पहल से घर खरीदारों को काफी सुविधा होगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्राइवेट सेक्टर के रीयल एस्टेट डेवलपर्स की बड़ी संस्था क्रेडाई (CREDAI) के नेशनल चेयरमैन जक्सय शाह के मुताबिक, इस क्रेडाई आवास ऐप का सबसे बड़ा फायदा यह है कि अब बीच में कोई बिचौलियों (मिड्लमैन) नहीं होगा. इससे कस्टमर्स को बड़ी राहत मिलेगी. इस ऐप का फायदा यह है कि आप कहीं की भी प्रॉपर्टी को खुद समझ सकते हैं. आपको कहीं से बैठे दूसरे शहरों में अच्छी डील्स मिल सकती हैं और आप इसी ऐप से पेमेंट भी कर सकते हैं. 

इसके अलावा जक्सय का यह भी कहना है कि आप जो भी प्रॉपर्टी सलेक्ट करते हैं उसकी जिम्मेदारी क्रेडाई और रेरा लेगी. अगर आपकी कोई समस्या है तो इसके समाधान की जिम्मेदारी भी क्रेडाई और रेरा लेती है. यहां तक कि घर खरीदने के बाद भी आपकी परेशानी का सॉल्यूशन मिलेगा. उन्होंने कहा कि इस ऐप या पोर्टल से कस्टमर्स को पूरी पारदर्शिता का अनुभव होगा. 

खबर के मुताबिक, क्रेडाई आवास ऐप से घर ऑनलाइन बुक हो सकेगा. खबर के मुताबिक, खरीदारों की इतनी आजादी होगी कि अगर घर पसंद नहीं आता है तो कैंसिलेशन बिना कोई पैसे काटे ही हो जाएगा. क्रेडाई-आवास ऐप और ई-कॉमर्स पोर्टल नरेडको-हाउसिंग फॉर ऑल से RERA में रजिस्टर्ड कई रीयल एस्टेट कंपनियां, बिल्डर और डेवलपर जुड़े हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

इससे घर खरीदारों को काफी मदद मिलेगी. यह ऐप जबरदस्त टेक्नोलॉजी से लैस है. कस्टमर्स को मार्केट का ताजा ट्रेड समझने में काफी आसानी होगी. इससे खरीदार पसंदीदा प्रोजेक्ट की पहचान कर सकेंगे और डायरेक्ट डेवलपर से संपर्क कर सकेंगे.