Covid-19 vaccination rollout: सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India -SII) ने कहा है कि उसे केंद्र से ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रेजेनेका कोविड-19 टीके का खरीद आर्डर मिला है. इंस्टीट्यूट को सोमवार दोपहर को भारत सरकार से वैक्सीन खरीद का आर्डर मिला.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्रेजेनेका के टीके (Oxford-AstraZeneca Covid-19 vaccine) को भारत में तैयार किया है. भारत में इस टीके का निर्माण कोविशिल्ड (Covishield) के नाम से किया गया है और इस टीके को इस महीने के शुरू में इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिली थी. कोविशील्ड के साथ ही भारत सरकार ने भारत बायोटेक (Bharat Biotech) के स्वदेशी टीके ‘कोवैक्सीन’ (Covaxin) को भी इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी.

बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट को कोविशील्ड की 11 मिलियन यानी 1.10 करोड़ खुराक का ऑर्डर दिया है. 

 

फ्रंटलाइन वर्कर्स की वैक्सीन का खर्चा उठाएगा केंद्र, Corona Vaccination की समीक्षा में बोले PM Modi

16 जनवरी से वैक्सीनेशन प्रोग्राम (Covid-19 vaccination rollout)

भारत में कोरोना के खिलाफ 16 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू किया जाएगा. पहले चरण में 3 करोड़ कोरोना वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा. पहले चरण में 3 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा और इस चरण में कोरोना वॉरियर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जाएगी. केंद्र सरकार ने कहा है कि इन लोगों की वैक्सीन का खर्चा वह खुद वहन करेगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बात करके वैक्सीनेशन की तैयारियों की जायजा लिया. 

Zee Business App: पाएं बिजनेस, शेयर बाजार, पर्सनल फाइनेंस, इकोनॉमी और ट्रेडिंग न्यूज, देश-दुनिया की खबरें, देखें लाइव न्यूज़. अभी डाउनलोड करें ज़ी बिजनेस ऐप.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें