Corona Health Insurance Claim: 25 नवंबर तक के इंश्योरेंस कंपनियों के आंकड़ों के मुताबिक कोरोना इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती होने पर मरीज का औसत खर्च 1.50 लाख रुपये आया है और उसका 62 परसेंट खर्च यानी 93 हजार रुपये इंश्योरेंस क्लेम (Insurance settlement ratio) के रूप में भुगतान किया गया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अभी तक इंश्योरेंस कंपनियों (health insurance) के पास 9 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के क्लेम के दावे आए है जिसमें इंशयोरेंस कंपनियों (insurance Company) ने 4200 करोड़ रुपये का भुगतान किया है.

सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में  (Health Insurance Claim)

कुल इंश्योरेंस क्लेम (Insurance Claim settlement) के सबसे ज्यादा यानी 38 परसेंट मामले सिर्फ महाराष्ट्र से आए हैं. कर्नाटक 9.93 परसेंट क्लेम के साथ दूसरे नंबर और 9.87 परसेंट क्लेम के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है.

महाराष्ट्र (Maharashtra) से इंश्योरेंस क्लेम के 2.31 लाख, 676 मामले आए हैं, जिसमें औसत क्लेम का दावा 1.21 लाख रुपये किया गया है. यहां इंश्योरेंस कंपनियों द्वारा औसत 80,304 रुपए का भुगतान किया है.

प्रति व्यक्ति औसत क्लेम (Insurance Claim settlement)

प्रति व्यक्ति औसत क्लेम दावे का आंकड़ा सबसे ज्यादा तेलंगाना में है. यहां प्रति व्यक्ति क्लेम 2.34 लाख रुपये है. इसमें औसत भुगतान 1.31 लाख रुपये है. सबसे कम क्लेम दावे का आंकड़ा केरल का 93,008 रुपए है. बीमा कंपनियों द्वारा केरल में औसत भुगतान 54,709 रुपए किया गया है.  

यह भी पढ़ें- महाराष्‍ट्र में उतरने पर इन लोगों की नहीं होगी Covid 19 जांच, सरकार ने दी छूट

अभी तक इंश्योरेंस कंपनियों ने कुल दावे के 74 फीसदी क्लेम का भुगतान किया है. 4,200 करोड़ के कुल क्लेम में 1300 करोड़ का भुगतान महाराष्ट्र में किया गया है. देश भर में कंपनियों के पास आए कुल 6.10 लाख मामलों में अभी तक 4.54 लाख का निपटारा हो चुका है.

इंश्योरेंस कंपनियों के कोविड क्लेम से जुड़े आंकड़े-

कुल प्राप्त क्लेम - 610411 दावे

कुल क्लेम राशि - 9,19,78,30,8383 रुपये

कुल निपटाए गए दावे - 4,54,362 मामले

निपटाए गए दावों की राशि - 42,43,154,100 रुपये

औसत क्लेम दावे की राशि - 1,50,683 रुपये

औसत क्लेम भुगतान की राशि - 93, 501 रुपये

कुल क्लेम सेटल - 74 प्रतिशत

इंश्योरेंस का औसत क्लेम- 1.50 लाख रुपये प्रति क्लेम

महाराष्ट्र में कोरोना के 6,159 नए मामले

महाराष्ट्र में 25 नवंबर को कोरोना संक्रमण के 46,748 नए मामले आए. इसके साथ कुल मामलों की संख्या 17,95,959 हो गई. तीन दिनों की राहत के बाद, महाराष्ट्र में मरने वालों की संख्या 30 से बढ़कर 65 हो गई, जिससे महाराष्ट्र में मरने वालों की कुल संख्या 46,748 हो गई. अब तक कुल 16,63,723 मरीज ठीक हो चुके हैं. राज्य में इस समय 84,464 सक्रिय मामले हैं.

भारत में कुल मामलों की संख्या 92,66,705 पहुंच गई है. लगातार 19वें दिन वायरस के दैनिक मामले 50 हजार से कम पाए गए.