Construction Stock: स्टॉक मार्केट में आज (12 मार्च) जोरदार हलचल है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच सिविल कंस्ट्रक्शन कंपनी ऑयल एक्सचेंज के शेयर में जोरादर एक्शन देखने को मिला. BSE पर शेयर 3.57 फीसदी बढ़कर 465.25 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गया. कंस्ट्रक्शन स्टॉक में तेजी ऑर्डर मिलने की खबर के बाद आई है. शेयर बाजार को दी सूचना के मुताबिक, Ion Exchange को सऊदी अरब के मदीना से 120 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल हुआ है. बता दें कि Ion Exchange Share ने 2 साल में निवेशकों को 150 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.

Ion Exchange Order Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, कंस्ट्रक्शन कंपनी आयन एक्सचेंज (Ion Exchange) को मदीना, सऊदी अरब से ₹120 करोड़ का ऑर्डर मिला है. ऑर्डर के तहत कंस्ट्रक्शन कंपनी को मदीना की सबसे बड़ी माइनिंग कंपनी के लिए वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के साथ डिमिनरलाइजेशन प्लांट सेट अप करना है. इसकी कुल लागत 120 करोड़ रुपये है. यह प्रोजेक्ट LoA मिलने की तारीख से एक साल के अंदर पूरा करना है.

ये भी पढ़ें- KALIA Scheme: सरकार ने 46 लाख किसानों के खाते में ट्रांसफर किए ₹1293 करोड़, जानिए स्कीम से जुड़ी जरूरी बातें

Ion Exchange Share Price

ये कंपनी B2B सॉल्यूशन्स पर काम करती है. ये कंपनी 1964 से काम कर रही है. Ion Exchange Share Price का 52 वीक हाई 687.55 और लो 303.20 है. कंपनी ने पिछले साल जून में स्टॉक स्प्लिट किया है. वहीं 30 अगस्त 2023 को इसने 1.25 रुपये का डिविडेंड दिया है. Ion Exchange का मार्केट कैप 6,746.66 करोड़ रुपये है. एक साल में Ion Exchange Share Price का रिटर्न 34 फीसदी है. 2 साल में शेयर 150 फीसदी बढ़ा है. 12 मार्च को शेयर 1.98 फीसदी बढ़कर 458.10 के स्तर पर बंद हुआ.