दिल्ली-NCR और आसपास के कुछ शहरों में CNG गैस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. अप्रैल 2018 के बाद से तीसरी बार कीमत में इजाफा हुआ है. जानकारी के मुताबिक डॉलर के मुकाबले रुपया कमजोर होने की वजह से कीमत बढ़ाई गई है. अब प्रति किलोग्राम CNG गैस 50 पैसे महंगी हो गई है. बढ़ी हुई कीमत दिल्ली, रेवाड़ी, गुरुग्राम और करनाल में लागू होगी. नोएडा में कीमत में 55 पैसे प्रति किलोग्राम का इजाफा हुआ है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अब एक किलोग्राम CNG गैस की कीमत दिल्ली में 47.10 रुपये और नोएडा में 53.50 रुपये हो गई. यही कीमत ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी है. गुरुग्राम और रेवाड़ी में कीमत 58.95 रुपये और करनाल में 55.95 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

रसोई गैस भी हुई महंगी

1 सितंबर से रसोई गैस भी महंगी हो गई है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने बिना-सब्सिडी गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया है. पिछले दो महीनों से कीमतें लगातार गिर रही थीं. महानगरों में बिना-सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर करीब 16 रुपये महंगा हुआ है. दिल्ली में 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 590 रुपये, कोलकाता में 616.50 रुपये, मुंबई में 562 रुपये और चेन्नई में 606.50 रुपये हो गया है. वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1054.50 रुपये, कोलकाता में 1114.50 रुपये, मुंबई में 1008.50 रुपये और चेन्नई में 1174.50 रुपये है.

अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 574.50 रुपये, कोलकाता में 601 रुपये, मुंबई में 546.50 रुपये और चेन्नई में 590.50 रुपये थी. 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत अगस्त महीने में दिल्ली में 1004 रुपये, कोलकाता में 1063.50 रुपये, मुंबई में 958 रुपये और चेन्नई में 1123 रुपये थी.