दवा कंपनी सिपला का एकीकृत शुद्ध लाभ मार्च में समाप्त वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में दोगुना से अधिक बढ़कर 357.68 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 की इसी तिमाही में कंपनी को 153.25 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था. कंपनी ने इस संबंध में बुधवार को शेयर बाजार को जानकारी दी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये

कंपनी ने 6,000 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का भी निर्णय किया है. समीक्षावधि में कंपनी की परिचालन से कुल एकीकृत आय 4,403.98 करोड़ रुपये रही. जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 3,697.97 करोड़ रुपये था.

कंपनी की आय में हुई वृद्धि

पूरे वित्त वर्ष 2018-19 में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,492.44 करोड़ रुपये रहा. इससे पिछले वित्त वर्ष में यह 1,416.57 करोड़ रुपये था. इस दौरान कंपनी की कुल आय 16,362.41 करोड़ रुपये रही जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 15,219.25 करोड़ रुपये थी.

3,000 करोड़ रुपये के लिए जारी होंगे शेयर

एक अलग जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल ने 6,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की भी मंजूरी दे दी है. इसमें 3,000 करोड़ रुपये तक की राशि शेयर जारी कर या अमेरिकी/वैश्विक डिपॉजिटरी रिसीट या अन्य किसी तरह के वित्तीय उपाय से जुटाना है. बाकी 3,000 करोड़ रुपये की राशि गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर जारी कर किया जाना है. कंपनी के निदेशक मंडल ने प्रति शेयर तीन रुपये का अंतिम लाभांश देने की भी घोषणा की है.