Buyback Shares: इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की दिग्गज और कूलर बनाने वाली कंपनी सिम्फनी ने दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (Symphony Q3 Results) का ऐलान किया है. रिजल्ट के साथ-साथ कंपनी ने शेयर बायबैक (Symphony share buyback) का भी फैसला किया गया है. एक्सचेंज को शेयर की गई सूचना के मुताबिक, कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 200 करोड़ के बायबैक का फैसला किया है. फिलहाल रिकॉर्ड डेट की घोषणा नहीं की गई है. रिजल्ट और बायबैक की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों (Symphony Share Price) में बंपर तेजी है. यह शेयर 8.56 फीसदी की तेजी के साथ 1047 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 1215 रुपए और न्यूनतम स्तर 820 रुपए है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बायबैक प्राइस करीब 100 फीसदी ज्यादा

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध सूचना के मुताबिक, कंपनी ने 2000 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बायबैक (Symphony buyback)का फैसला किया है. कंपनी कुल 10 लाख शेयर बायबैक करेगी, जिसकी वैल्यु 200 करोड़ रुपए होगी. यह कंपनी के कुल शेयर का 1.43 फीसदी है. मंगलवार को इस स्टॉक का क्लोजिंग भाव 965 रुपए था. इस भाव के आधार पर बायबैक प्राइस करीब 107 फीसदी ज्यादा है. आज के भाव के आधार पर यह 91 फीसदी से ज्यादा है.

Symphony Q3 Results

दिसंबर तिमाही के रिजल्ट (Symphony December quarter results) की बात करें तो कंसोलिडेटेड आधार पर नेट प्रॉफिट में 84 फीसदी की तेजी दर्ज की गई और यह 21 करोड़ से बढ़कर 39 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 35 फीसदी उछाल के साथ 205 करोड़ रुपए से बढ़कर 277 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन यानी ऑपरेशनल मार्जिन 260 बेसिस प्वाइंट्स बढ़कर 19.8 फीसदी रहा. ग्रॉस मार्जिन  में 60 बेसिस प्वाइंट्स की कमी आई और यह 44.3 फीसदी से घटकर 43.7 फीसदी रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल इनकम 46.7 फीसदी उछाल के साथ 44 करोड़ रहा.

टेंडर ऑफर के जरिए होगा Symphony का बायबैक

Symphony टेंडर ऑफर के जरिए बायबैक का रास्ता अपनाने का फैसला किया है. इसके तहत कंपनी अब एक रिकॉर्ड डेट का ऐलान करेगी. इसके अलावा बायबैक ओपनिंग डेट और क्लोजिंग डेट भी तय किया जाएगा. प्रति शेयर का भाव 2000 रुपए पहले ही तय कर लिया गया है. बायबैक के कारण कंपनी के स्टॉक का अर्निंग पर शेयर यानी EPS बढ़ता है. रिटर्न ऑफ कैपिटल यानी ROC में सुधार होता है. कंपनी सरप्लस कैश को शेयरहोल्डर्स में बांटने के लिए भी बायबैक का रास्ता अपनाती है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें