बजट से देश के व्यापारियों को भी काफी उम्मीद है. व्यापारियों के अनुसार वित्त मंत्री बजट में उनके लिए एक पैकेज की घोषणा होने की उम्मीद है. इस पैकेज में व्यापारियों के लिए पेंशन, एक्सीडेंटल इंश्योरेंस, व महिला उद्यमियों के लिए कुछ स्कीमें हो सकती हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये हैं व्यापारियों की मांगे

व्यापारियों के संगठन कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ़ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल ने जी बिजनेस डिजिटल से बातचीत में बताया कि व्यापारियों राजस्व एकत्र करने में सरकार की मदद करते हैं. ऐसे में सरकार को भी उनकी सामाजिक सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. व्यापारियों की काफी समय से मांग है कि सरकार व्यापारियों के लिए कम से कम 10 लाख रुपये के एक्सीडेंटल इंश्योरेंस की घोषणा करे. व्यापारी भी चाहते हैं कारोबार में पारदर्शिता हो ऐसे में बहुत से व्यापारी खुद को वर्तमान जरूरतों के अनुरूप अपडेट करना चाहते हैं. कई छोटे कारोबारी जिनकी आमदनी बेहद कम है इसके बावजूद अपना कंप्यूटर लगाना चाहते हैं. सरकार को व्यापारियों को कंप्यूटर खरीदने पर कुछ सब्सीडी देनी चाहिए.

ट्रेड प्रमोशन काउंसिल बने

व्यापारियों की मांग है कि देश में व्यापार को बढ़ावा देने के लिए ट्रेड प्रमोशन काउंसिल की स्थापना की जाए. ये काउंसिल व्यापारियों के सभी तरह के मुद्दों का ध्यान रखे. और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए काम करे.

डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया जाए

कैट के अनुसार सरकार को कर चोरी को रोकने के लिए डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना चाहिए. इसके लिए किसी भी तरह के ऑनलाइन पेमेंट या डिजिटल पेमेंट पर कोई शुल्क नहीं लिया जाना चाहिए. सरकार ये सुनिश्चित करे कि किसी भी डिजिटल पेमेंट के लिए न तो बैंक शुल्क ले न कोई अन्य संस्था.

जीएसटी में अभी भी सुधार की संभावना

व्यापारियों के अनुसार जीएसटी में सरकार ने काफी राहत दी है लेकिन इसमें भी भी सुधार की संभावना है. कैट के राष्ट्रीय महामंत्री प्रवीण खंडेलवाल के अनुसार सरकार को जीएसटी में 18 व 12 फीसदी के स्लैब को खत्म कर 14 फीसदी का एक स्लैब बना देना चाहिए. इससे सरकार का राजस्व भी बढ़ेगा और व्यापारियों को भी सहूलियत होगी. इस स्लैब में काफी अधिक उत्पाद आ जाएंगे. वहीं उम्मीद है कि बिजट में सरकार ऑटोमोबाइल उत्पादों पर कुछ कर में छूट देने की घोषणा कर सकती है. ऑटोमोबाइल उत्पादों पर अब भी 28 फीसदी की दर से टैक्स लिया जा रहा है. जबकि ऑटोमोबाइल उत्पाद देश के उद्योगों व कारोबार का अहम हिस्सा हैं. इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर लोगों को रोजगार मिलता है.