Book Uber Ride Via WhatsApp: उबर यूजर्स के लिए राहत की खबर है. अब उबर की राइड को आसानी से WhatsApp पर बुक कर सकेंगे. इसके लिए आपको Uber का ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. राइड बुक करने के लिए अब यूजर्स WhatsApp पर भी जा सकते हैं. बता दें वाट्सऐप ने हाल ही अपने प्लेटफॉर्म पर कई सारे बदलाव किए हैं. ऐसे में कंपनी ने Uber के साथ टाई-अप कर मेसेंडर सर्विस के जरिए राइड को बुक करने की सर्विस शुरू की है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें इस सर्विस को शुरू करने के बाद WhatsApp पहली US राइड हेलिंग जायंट कंपनी बन गई है. WhatsApp देश में अपने विस्तार को और बढ़ाने की योजना बना रही है. उबर ने बताया कि, 'इस पार्टनरशिप में Uber's मोबिलिटी सर्विस को WhatsApp Chatbot पर मैसेज भेजने का एक्सेस मिल गया है. फिलहाल इस सर्विस की शुरुआत लखनऊ से होगी, जिसके बाद और शहरों तक इस सर्विस को एक्पेंड किया जाएगा. अब उबर राइड को बुक करना WhatsApp पर मैसेज भेजने जितना आसान हो गया है'    

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

जियो मार्ट की तर्ज पर लाई गई सर्विस

बता दें उबर (Uber) की ये सर्विस मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस डिजिटल आउटलेट जियो मार्ट (Jio Mart) की तरह ही होगी. इस वक्त आप जैसे WhatsApp के जरिए आप अपने किराने के प्रोडक्ट्स खरीदते हैं ठीक वैसे ही आप अपनी उबर टैक्सी बुक कर पाएंगे.

उबर में बिजनेस डेवलपमेंट के सीनियर डायरेक्टर नंदिनी माहेश्वरी (Nandini Maheshwari) का कहना है कि, 'वो सभी भारतीयों के लिए उबर (Uber) से ट्रैवल करना आसान करना चाहते हैं, इसलिए हम यूजर्स को वॉट्सऐप से टैक्सी बुक करने की सुविधा दे रहे हैं. इससे यूजर्स को अब अलग से उबर ऐप डाउनलोड करने की जरूरत नहीं होगी. लोग वॉट्सऐप से ही रजिस्ट्रेशन, राइड बुक करने से लेकर ट्रिप की रसीद भी पा सकेंगे.

कैसे करें Uber Ride बुक

  1. आप उबर के बिजनेस अकाउंट नंबर को मैसेज कर सकते हैं.
  2. इसके बाद एक QR कोड स्कैन कर सकते हैं.
  3. उबर वॉट्सऐप चैट खोलने के लिए सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते हैं.

क्या होंगी नियम और शर्तें

कंपनी ने अपनी स्टेटमेंट में कहा कि, यूजर्स चाहे तो उबर ऐप (Uber App) पर राइड बुक करें या वॉट्सऐप पर, बुक की गई राइड के बीच सेफ्टी सर्विस और इंश्योरेंस सेफ्टी के नियम एक जैसे ही रहेंगे. (Uber Ride Booking Rules) वॉट्सऐप बुकिंग में ड्राइवर का नाम, लाइसेंस प्लेट और पिकअप जानकारी भी शामिल होंगी.' उबर ने कहा कि, 'वॉट्सऐप के जरिए राइड की बुकिंग अभी सिर्फ इंग्लिश भाषा में शुरू की जारी है. जल्द ही इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में भी लाया जाएगा.'