ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने भारती एयरटेल के स्टॉक में आने वाले समय में शानदार उछाल आने का अनुमान जाहिर किया है. जेफरीज ने आने वाली तीन सालों में भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के शेयर के दाम दोगुने होने की बात कही है. भारती एयरटेल भारत की तीसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Jefferies के इन अनुमान के बाद से Bharti Airtel लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. अब खबर है कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन (Amazon) भारती एयरटेल की हिस्सेदारी खरीदने जा रही है. चर्चा है कि दोनों कंपनियों के बीच 200 करोड़ डॉलर का सौदा अंतिम चरण में चल रहा है.

इंटरनेशनल न्यूज एजेंसी रॉयटर ने इस खबर को ब्रेक किया है. बताया जा रहा है कि अमेजन और एयरटेल के बीच यह डील पूरी होती है तो अमेजन वर्तमान वैल्यू के हिसाब से भारती एयरटेल की 5 फीसदी हिस्सेदारी खरीद लेगा. बताया जा रहा है कि अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस (Jeff Bezos) खुद इस डील को लीड कर रहे हैं. 

अमेजन के साथ सौदे की खबरों पर भारती एयरटेल के प्रवक्ता ने बताया कि वे सभी डिजिटल और ओटीटी प्लेयर्स के साथ नियमित रूप से काम करते हैं. अपने ग्राहकों को अच्छे प्रोडक्ट, कंटेंट और सर्विस देने के लिए काम करते रहते हैं. 

बता दें कि पिछले दिनों भारती टेलीकॉम ने भारती एयरटेल की 0.60 फीसदी हिस्सेदारी Societe Generale को बेची थी. Societe Generale ने एयरटेल के 3.53 करोड़ शेयर खरीदे थे.  इसके जरिए भारती एयरटेल को 8433 करोड़ रुपये की रकम हासिल हुई थी. 

उधर, अमेजन और भारती एयरटेल के बीच सौदे की खबर से शेयर मार्केट में भारती एयरटेल के शेयरों में अचानक उछाल आ गया है. आज एयरटेल का शेयर 552 रुपये पर खुला था और पूरा दिन 558-60 रुपये के आसपास ट्रेड करता रहा, लेकिन जैसे ही मीडिया में इस सौदे की खबर लीक हुए स्टॉक तुरंत उछल कर 583 रुपये पर जा पहुंचा.

आपको बता दें कि एक दिन पहले ही Jefferies ने भारती एयरटेल के स्टॉक में शानदार उछाल आने का अनुमान जाहिर किया था.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

Jefferies ने  कहा था कि तीन साल में भारती एयरटेल का स्टॉक दोगुना हो सकता है. अगर 2023 का टारगेट लेकर चलें तो यह शेयर 840 से 1110 रुपये के लेवल को छू सकता है. अगले 1 साल में यह स्टॉक 660 रुपये (Bharti AIrtel Share Price) पर पहुंच सकता है.