better.com fires 900 employees: कोविड-19 महामारी (Covid 19 Pandemic) में बड़ी संख्या में लोगों की नौकरी गई थी. हालांकि, पिछले कुछ समय में हालात समान्य होने के बाद नौकरी पेशा लोगों की जिंदगी वापस पटरी पर आने लगी है. लेकिन इस बीच एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे जानकर लोगों की चिंताएं बढ़ सकती है. दरअसल, एक कंपनी ने अपने यहां काम करने वाले 900 कर्मचारियों को एक साथ बाहर का रास्ता दिखा दिया है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, बेटर डॉट कॉम (Better.com) के सीईओ विशाल गर्ग (CEO Vishal Garg) ने जूम कॉल पर ही अपने 900 कर्मचारियों को इस बात की जानकारी दी. सीईओ विशाल गर्ग (CEO Vishal Garg) ने कंपनी के ऐसा करने के पीछे कुछ कारण भी गिनाए.  सीईओ का यह वीडियो सामने आते ही तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. किसी भी कंपनी का अपने कर्मचारियों के प्रति इस तरह का रवैया चौंका देने वाला है. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें  

900 कर्मचारियों को धोना पड़ा नौकरी से हाथ 

विशाल गर्ग ने जूम कॉल पर अपने कर्मचारियों से बात करते हुए कहा कि अगर आप इस कॉल में हैं तो आप इस दुर्भाग्यशाली हैं क्योंकि कंपनी को बाजार के भारी दबाव के चलते कुछ ऐसे फैसले लेने पड़े हैं जो वो नहीं चाहती थी. न्यूयॉर्क मुख्यालय वाली कंपनी के सीईओ विशाल गर्ग ने कहा कि मैं अपने करियर में दूसरी बार इस तरह की परिस्थिती का सामना कर रहा हूं. मुझे दुख है कि हम अपने 900 कर्मचारियों के साथ आगे काम नहीं कर पाएंगे. 

2016 में हुई थी Better.com की शुरुआत

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक विशाल गर्ग ने 2016 में Better.com को शुरू किया था. विशाल ने जूम पर कहा कि निकाले हुए कर्मचारियों को चार हफ्तों का सेवरेंस, एक महीने के पूरे बेनेफिट और दो महीनों का कवर-अप मिलेगा, जिसके लिए हम प्रीमियम का भुगतान करेंगे. कर्मचारियों बेनेफिट से जुड़े सभी डिटेल को लेकर HR की तरफ से मेल किया जाएगा. जिसके बाद इन सबका प्रोसेस शुरू होगा. बता दें कि कंपनी के करीब 15 पर्सेंट कर्मचारियों को लागत घटाने की कोशिश के तौर पर इन्हें काम से निकाला गया है.