7 अक्टूबर से त्योहारी सीजन शुरू हो रह है. ऐसे में मार्केट ग्राहकों को नई सुविधाएं देने के लिए तैयारी में जुटा हुआ है. ऐसी ही एक तैयारी ऑनलाइन रिटेल बाजार में शुरू है जहां अमेरिकी रिटेल दिग्गज Amazon अपने ग्राहकों के लिए भी नई फैसिलिटी डेवलप करने की दिशा में काम कर रहा है. Amazon के नियामक दस्तावेजों के अनुसार, इस अमेरिकी ई-कॉमर्स प्रमुख के भुगतान ऐप Amazon Pay India में 450 करोड़ रुपये का निवेश किया है. ये ताजा पैसों का इंफ्यूजमेंट ऐन त्योहारी सीजन से पहले किया गया है ताकि Amazon अपने कॉम्पीटीटर flipkart को कड़ी टक्कर दे सके.

ऐसे हुआ निवेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Amazon Pay (India) ने 45 करोड़ इक्विटी शेयर अमेज़ॅन कॉरपोरेट होल्डिंग्स प्राइवेट लिमिटेड और Amazon.com.incs Ltd को बांटे हैं जिनकी वैल्यु कुल मिलाकर ₹450 करोड़ होती है. ये जानकारी , समाचार एजेंसी पीटीआई रिपोर्ट के माध्यम से व्यापार खुफिया मंच टॉफलर की ओर से कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय के पास दायर किए गए दस्तावेजों के आधार पर सामने आई है. इस फाइलिंग के अनुसार, Amazon Corporation Holdings Pvt Ltd को 449,955,036 इक्विटी शेयर आवंटित किए गए हैं, जबकि Amazon.com.incs Limited को 44,964 इक्विटी शेयर दिए गए हैं. ये शेयर्स 17 सितंबर, 2021 को आवंटित किए गए थे.

क्या है टार्गेट

इस बीच, Amazon Pay India अपने ग्राहकों के लिए कथित तौर पर डिपॉजिट बुकिंग सर्विस की पेशकश कर सकता है. Amazon की कॉम्पीटीटर कंपनी Google Pay ने अपनी लॉन्चिंग के दौरान ही इस तरह की फैसिलिटी से रेगुलेटर का ध्यान अपनी ओर खींच चुका है.  Amazon Pay India ने  इंवेस्टमेंट प्लेटफॉर्म Kuvera.in के साथ टाइअप किया है. इसके माध्यम से पुराने ग्राहक म्यूच्युअल फंड्स और फिक्स्ड डिपॉजिट में इंवेस्ट कर सकेंगे. Kuvera अमेजन पे के ग्राहकों लिए अपने सर्विस, प्रोडक्ट और टेक्नोलॉजी के जरिए ग्राहक को म्यूच्युअल फंड्स, फिक्स्ड डिपॉजिट्स और समय के साथ और भी खा स अनुभव प्रदान करेगा.    

Google Pay ने अपने ग्राहकों के लिए बुक डिपॉजिट्स की सुविधा दिलाने के लिए Equitas Small Finance Bank के साथ करार किया है. हालांकि अभी तक अमेजन पे के कस्टमर्स डिपोजिट की ज्यादा जानकरी सामने नहीं आई है.