देश की सबसे अग्रणी इंजीनियरिंग और कंस्ट्रक्शन कंपनी में शुमार लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने आत्मनिर्भर बनने की तरफ कदम बढ़ा दिया है. कंपनी आगे चीन (China) से इम्पोर्ट (Import) पर अपनी निर्भरता कम करने की प्लानिंग कर चुकी है. पीटीआई की खबर के मुताबिक, एलएंडटी ने कहा है कि वह चीन से माल इम्पोर्ट को कम कर देगा. साथ ही ‘आत्मनिर्भर भारत’ मुहिम (AtmaNirbhar Bharat Abhiyan) के मुताबिक घरेलू उद्योग के लिए वह खुद को आत्मनिर्भर बनाएगी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पिछले हफ्ते लद्दाख स्थित गलवान घाटी में चीन के साथ संघर्ष में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इसके बाद से देश में चीनी सामान (Chinese goods) के बहिष्कार का माहौल देखा जा रहा है. कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि एलएंडटी (L&T) भारत की एक प्रमुख इंजीनियरिंग, कंस्ट्रक्शन, टेक्नोलॉजी और फाइनेंशियल सर्विसेस कंपनी है. 

एलएंडटी समूह घरेलू इंडस्ट्रीज के लिए ‘मेक इन इंडिया’ (Make in India) कैम्पेन का इस्तेमाल करते हुए खुद को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है. कंपनी ने कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी, सबसे बड़े और सबसे लंबे प्रोजेक्ट को पूरा करने में आगे रहने पर उसे खुशी है. यह सभी भारत में डेवलप हुई हैं.

एलएंडटी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर और मैनेजिंग डायरेक्टर एस. एन. सुब्रहमण्यम ने कहा कि सीमा पर हमारे सैनिकों के साथ दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. देश भर में इसे लेकर भावनाएं चरम पर हैं. आठ दशकों से देश के निर्माण में लगी कंपनी होने के नाते हम ‘मेक इन इंडिया’ के माध्यम से घरेलू स्तर पर ही दुनिया के टॉप उत्पाद बनाने की पॉलिसी के साथ मजबूती से खड़े हैं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

उन्होंने कहा कि अभी इसके लिए सही माहौल है और हम इसे आगे बढ़एंगे. हम सरकार की पहल का समर्थन करते हैं और ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ योगदान देंगे. देशभर में कंई कंपनियां, कारोबारी और दूसरे वर्ग के लोग इस तरह से सोचने लगे हैं.