ई-कॉमर्स की दिग्गज कंपनी अमेजन इंडिया (Amazon India) ने हस्तशिल्पियों (Handicraftsmen) के लिए एक खास तरह के ऑनलाइन मेले की शुरुआत की है. इससे इन हस्तशिल्पियों के कारोबार को आगे बढ़ाने में काफी मदद मिलेगी. अमेजन इंडिया ने हस्तशिल्पियों तथा बुनकरों की मदद करने के लिए शनिवार से ऑनलाइन हथकरघा मेला (Amazon Online Handloom Fair) की शुरुआत की है. यह मेला 10 अक्टूबर तक चलेगा. पीटीआई की खबर के मुताबिक, कंपनी ने एक बयान में बताया कि इस आयोजन में देश के अलग-अलग हिस्सों से 270 से ज्यादा तरह की कला और हस्त-शिल्प को डिस्प्ले किया जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खबर के मुताबिक, अमेजन इंडिया ने कहा कि आठ हजार से ज्यादा कारीगरों और बुनकरों के साथ 1,500 अमेजन कारीगर विक्रेताओं, तंतूजा, हरित खादी, ट्राइब्स इंडिया समेत 17 सरकारी एम्पोरियम और क्राफ्टमार्क और दस्तकारी हाट समिति जैसे राष्ट्रीय स्तर के कारीगर संगठनों को इस आयोजन से फायदा होगा.

अमेजन के इस ऑनलाइन मेले में 55,000 से ज्यादा बेहतरीन प्रोडक्ट्स का प्रदर्शन किया जा रहा है. इससे कस्टमर्स को हथकरघा क्षेत्र, हस्तशिल्प गृह सजावट, रसोई के सामान, हाथों से बने खिलौने, दस्तकारी उत्सव संग्रह जैसे खास वर्गों को देखने तथा देश के अलग-अलग हिस्सों के कारीगरों और बुनकरों के प्रोडक्ट को खोजने-खरीदने में मदद करेगा. 

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

अमेजन इंडिया के डायरेक्टर (MSME and Customer Experience) प्रणव भसीन ने कहा कि प्रदर्शनी और मेला ऐसे प्राइमरी रूट हैं, जिनके जरिये कारीगर अपने कस्टमर्स तक पहुंचने में सक्षम रहे हैं. हालांकि, अभी ग्राउंड जीरो लेवल पर इस तरह के आयोजन रुक गए हैं, ऐसे में ऑनलाइन मार्केटप्लेस एक नया जारिया के रूप में उभरा है जो इन विक्रेताओं को त्योहारी सीजन के दौरान देश भर में ग्राहकों तक पहुंचा सकते हैं.