ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न (Amazon) पर कल से शुरू होगी स्पेशल सेल, जिसका यूजर्स लंबे समय से इंतज़ार कर रहे है. एमेजॉन प्राइम डे सेल (Amazon Prime Day Sale 2020) एक हफ्ते तक चलेगी जो  6 अगस्त से शुरू होकर 12 अगस्त तक खत्म हो जाएगी. इस सेल की सबसे खास बात है कि ये इस साल की सबसे आकर्षक सेल में से एक है जिसमें की लगभग सभी प्रोडक्टस पर डिस्काउंट दिया जाएगा. खासतौर पर अगर आप स्मार्टफोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ये सबसे अच्छा मौका है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ई-कॉमर्स कंपनी  Amazon पर आयोजित होने वाली प्राइम डे सेल के दौरान अलग अलग स्मार्टफोन्स पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. सेल से पहले अमेजन इंडिया की वेबसाइट पर Prime Day 2020 सेल पर स्मार्टफोन्स पर मिलने वाली कुछ डील्स को रिवील किया है.

Samsung Galaxy M31 स्मार्टफोन भी सेल के दौरान बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. सैमसंग का यह स्मार्टफोन 16,499 रुपये की कीमत में लिस्ट किया गया है. यह स्मार्टफोन नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन पर बिक्री के लिए उपलब्ध रहेगा. इसके साथ ही बजट सेगमेंट में  Samsung Galaxy M11, और Samsung Galaxy M21 स्मार्टफोन सेल पर उपलब्ध रहेगा. 

अमेजन की लिस्टिंग में iPhone 11 और Samsung Galaxy S10 स्मार्टफोन भी शामिल है.  इसके साथ ही प्राइम डे सेल के दौरान Amazon पर HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर दस प्रतिशत तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. स्मार्टफोन के साथ साथ अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान TVs, पावर बैंक, हेडसेट्स और दूसरे डिवाइसेज पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा.

साथ ही अगर आप भी इस सेल का भरपूर इस्तेमाल करना चाहतें है तो इन बातों का ध्यान रखें, मिलेगा ज्यादा फायदा:

सबसे जरूरी है कि आप इसके लिए Amazon की मोबाइल एप ही डाउनलोड कर लें. इससे आपको किसी भी वक्त आसानी से अपनी पसंद के प्रोडक्ट्स को ढूंढ़ने में आसानी मिलेगी और कई बार एप से खरीदारी करने पर बेहतर डील भी मिलती है.

ऐप के नोटिफिकेशन को सेल के दौरान जरूर ऑन रखें. इससे आपको नई-नई डील्स के बारे में जानकारी मिलती रहेगी. आप चाहें तो अपनी जरूरत के प्रोडक्ट के हिसाब से भी नोटिफिकेशन सेट कर सकते हैं. 

Amazon Pay वॉलेट भी एक्टिवेट कर लें और इसमें पहले से ही कुछ रकम रखें. इसके दो फायदे हैं- पहला, कई प्रोडक्ट पर एमेजॉन पे से भुगतान करने पर अतिरिक्त छूट मिलती है. दूसरा- पेमेंट में देरी की आशंका भी कम हो जाती है.

ऑनलाइन शॉपिंग के लिए अगर क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग के जरिए पेमेंट करना चाहतें है तो सिर्फ सेल के दिनों के लिए अपनी बैंक डिटेल्स पहले से ही सेव कर लें, ताकि कोई प्रोडक्ट पसंद आने की स्थिति में आप तुरंत पेमेंट कर सकें. 

प्राइम डे सेल में अक्सर कई कंपनियां अपने सुपरहिट प्रोडक्ट की फ्लैश सेल भी आयोजित करती हैं. कई बार इनमें सिर्फ लिमिटेड स्टॉक होता है और भारी छूट रहती है. ऐसे में इनकी ओर ध्यान दें और इसका फायदा उठाएं.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV यहां देखें

इसके साथ ही कुछ प्रोडक्ट्स ऐसे होते हैं, जो सिर्फ एप से खरीदने पर ही उपलब्ध होते हैं या उनमें मिलने वाला डिस्काउंट सिर्फ एप पर ही मिलता है. ऐसे ही कुछ प्रोडक्ट्स में सिर्फ क्रेडिट/डेबिट कार्ड पर ही डिस्काउंट या अतिरिक्त डिस्काउंट मिलता है. ऐसे प्रोडक्ट्स पर ध्यान दें.