दिग्गज ई-कॉ़मर्स कंपनी अमेजन पर लगी हाल में Amazon Prime Day 2020 सेल ने स्मॉल और मिडियम कारोबार में एक नया रिकॉर्ड बना दिया है. कंपनी के मुताबिक, इस सेल में स्मॉल और मिडियम कारोबार में यह अब तक सबसे बड़ी प्राइम डे भागीदारी दर्ज की गई है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि 5900 पिनकोड से 91000 छोटे और मध्यम कारोबारियों ने हिस्सा लिया, जिसमें से 62000 ऐसे कारोबारी थे जिन्हें छोटे शहरों से बड़ी तादाद में ऑर्डर मिले. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी के मुताबिक, 4000 छोटे और मध्यम कारोबारियों ने तो इस सेल में 109 लाख से भी ज्य़ादा की बिक्री हासिल की. इतना ही नहीं, 209 ऐसे कारोबारी तो करोड़पति भी बन गए. इस सेल में 10 लाख अमेजन प्राइम मेंबर्स ने शॉपिंग की. प्राइम मेंबर्स के लिए 14 दिन पहले ही कई तरह की सर्विस ओपन कर दी गई थी.

अमेज़न इंडिया के एसवीपी और कंट्री मैनेजर अमित अग्रवाल ने कहा कि पिछले साल के मुकाबले, प्राइम मेम्बर्सशिप करने वाले (टॉप 10 शहरों के बाहर) दोगुना बढ़े. इससे हम काफी खुश हैं. नए मेंबर्स भी आकर्षक शॉपिंग और नए प्रॉडक्ट का लुत्फ ले रहे हैं.

सेल में पांच में से चार प्राइम मेंबर्स कम से कम एक फायदे के डील में शामिल रहे. इसमें पूरे सेगमेंट की शॉपिंग, प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक, प्राइम रीडिंग और गेमिंग बेनिफिट शामिल रहे. प्राइम डे सेल लॉन्च करने से कस्टमर की खरीदारी में पांच गुना की तेजी दर्ज की गई.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

सेल के पहले दिन अमेजन डिवाइस के लिए सबसे बड़ा दिन था जिसमें ईको डिवाइस, फायर टीवी स्टिक और दूसरे कुछ डिवाइस की जबरदस्त डिमांड देखी गई थी. यूनिट बिक्री के लिहाज से पर्सनल कंप्यूटिंग, बड़े अप्लायंसेस, किचन, स्मार्टफोन, पैंट्री और ड्रेस की बिक्री खूब हुई. बिक्री वाले टॉप ब्रांड में सैमसंग, एप्पल और दूसरी कई कंपनियों के स्मार्टफोन और डिवाइस की भी जमकर बिक्री की. 

(दानिश आनंद की रिपोर्ट)