Amazon may accept cryptocurrency: ई कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) जल्द ही अपने प्लेटफॉर्म पर पेमेंट के रूप में बिटकॉइन (Bitcoin) जैसी क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेना शुरू करेगा. हाल ही में एक जॉब लिस्टिंग में यह बात सामने आई है. अपने प्रोडक्ट टीम में अमेजन क्रिप्टोकरेंसी और ब्लॉकचेन करेंसी एक्सपर्ट को रखने वाला है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसमें प्रोडक्ट लीड अमेजन और इसकी टीम जैसे अमेजन वेब सर्विस (Amazon Web Services) के साथ मिलकर काम करेगा और तकनीकी रणनीति और क्षमताओं के साथ-साथ बेहतर कंज्यूमर एक्सपीरिएंस के लिए रोडमैप तैयार करेगा.

अमेजन अभी नहीं लेता है क्रिप्टोकरेंसी

Amazon अभी तक क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) को पेमेंट के तौर पर स्वीकार नहीं करता है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने इनसाइडर को बताया कि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर हो रहा यह प्रयोग स्पेस में हो रहे इनोवेशन से प्रेरित है. हमें यह पता लगाना है कि यह प्रयोग अमेजन पर कैसे काम करता है.

अमेजन की क्लाउड शाखा अमेजन वेब सर्विस (AWS) वर्तमान में एक मैनेज्ड ब्लॉकचेन सर्विस देती है.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

अमेजन ने कहा कि नए डिजिटल करेंसी और ब्लॉकचेन प्रोडक्ट लीड को पूरी स्वायत्ता के साथ काम करना होगा और डेटा और ग्राहकों की इनसाइट्स को समझ कर एक नए इनोवेटिव सॉल्यूशन देने होंगे, जिससे कई अनसुलझे समस्याओं का समाधान मिल सके.

एप्पल भी कर रही प्लानिंग

टेक दिग्गज एप्पल (Apple) ने भी मई में बिजनेस डेवलेप मैनेजर के लिए एक ऐसी ही जॉब लिस्टिंग पोस्ट की है, जिसमें डिजिटल वॉलेट, बीएनपीएल, फास्ट पेमेंट्स, क्रिप्टोक्यूरेंसी, और आदि जैसे वैकल्पिक भुगतान प्रदाताओं के साथ काम करना होगा.

ट्विटर और टेस्ला हैं क्रिप्टो को लेकर पॉजिटिव

टेस्ला (Tesla) और ट्विटर (Twitter) भी बिटकॉइन में पेमेंट लेने को लेकर काफी पॉजिटिव हैं. 

ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी (Jack Dorsey) ने कहा है कि ऑनलाइन दुनिया को एक ग्लोबल करेंसी की जरूरत है. इसके लिए हमारा ध्यान बिटकॉइन पर है, क्योंकि क्रिप्टोकरेंसी के जरिए हम दुनिया के हर एक इंसान तक पहुंच सकते हैं.

वहीं टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) ने इस बात को कंफर्म किया है कि कंपनी कुछ सुधारों के बाद फिर से क्रिप्टोकरेंसी में पेमेंट लेने जा रही है.