Amazon layoff: अमेजन के कर्मचारियों पर एक बार फिर से छंटनी की तलवार लटक रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेजन एक बार फिर से करीब 18,000 लोगों को काम से निकाल (Amazon layoff) सकती है. कंपनी ने इसके लिए कर्मचारियों को इसे लेकर सूचित करना शुरू कर दिया है. इसके लिए Amazon ने वॉशिंगटन में पहले ही 2,300 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. इसमें से अधिकतर कर्मचारी अमेजन के मुख्य ऑफिस सिएटल में काम करते थे. 

पिछले साल 10 हजार लोगों पर था संकट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन ने इससे पहले पिछले साल नवंबर में भी छंटनी का एक दौर चलाया था. उस समय मिली रिपोर्ट के मुताबिक, हार्डवेयर और सर्विस, ह्यूमन रिसोर्स और रिटेल की टीम को मिलाकर करीब 10,000 कर्मचारी इस छंटनी से प्रभावित हो सकते हैं.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

18 हजार लोगों की जानी है नौकरी

इस महीने की शुरुआत में ही अमेजन ने कंपनी में बड़े पैमाने पर होने वाली छंटनी को स्वीकार किया था. कंपनी ने बताया कि पिछले साल की छंटनी और इस साल होने वाली छंटनी को मिलाकर कुल 18,000 लोगों की नौकरी जाने वाली है. कंपनी की वेबसाइट पर पोस्ट किए गए सीईओ एंडी जेसी (Andy Jassy) के एक मेमो के अनुसार जिन कर्मचारियों की छंटनी होनी है, उन्हें बुधवार से इस बारे में सूचित किया जाएगा.