Amazon Dhanteras 2021 Offers: खुशियों का त्योहार धनतेरस और दीवाली नजदीक आ गई है. इस मौके पर अमेजन अपने ग्राहकों के लिए Amazon Dhanteras Shopping Store पर ढेर सारे बेनिफिट्स की भरमार लेकर आया है. इंट्रस्टेड और शॉपिंग लवर्स अमेजन की ऑफिशियल साइट Amazon.in पर जाकर डिस्काउंट्स और ऑफर्स को चेक कर सकते हैं. (Discounts and Offers on the products) इस बार ई-कॉमर्स साइट Amazon गोल्ड, सिल्वर, ज्वैलरी और इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर धनतेरस ऑफर लेकर आई है. इंट्रस्टेड ग्राहक ध्यान दें, जो ग्राहकों पहली बार शॉपिंग करेंगे उन्हें फ्री डिलीवरी मिलेगी. इसका मलतब फ्री डिलीवरी ग्राहकों को केवल उनके पहले ऑर्डर पर मिलेगी, चाहें वो किसी भी पेमेंट मेथड के जरिए पेमेंट कर रहे हों. 

Coins और ज्वैलरी पर 20% तक की छूट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमेजन धनतेरस शॉपिंग स्टोर पर 20% तक की छूट मिल रही है. इसके अलावा सिल्वर क्वाइंस पर भी 20% तक डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं 40% तक का आपको गोल्ड और सिल्वर ज्वैलरी (offers on Gold and Silver Jewellery) पर ऑफर मिल रहा है. इसके अलावा Diamond Jewellery पर 0% मेकिंग चार्जेस लगेंगे. 

Electrionic Products पर 65% तक का डिस्काउंट

अमेजन इस फेस्टिव सीजन में धनतेरस के मौके पर कई सारे Electrionic Products पर डिस्काउंट दे रहा है. वहीं भारतीय बाजार में आए लेटेस्ट स्मार्टफोन्स को भी आप ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे. इसके अलावा तमाम लैप्टॉप्स और टैबलेट्स पर भी 40 परसेंट तक का डिस्काउंट मिलेगा. अगर आपको Smart TV या फिर Projector खरीदना है, तो उसमें आपको 65 परसेंट का डिस्काउंट मिलेगा. इस धनतेरस आपको Refrigerators and Air Conditioners पर भी 55 परसेंट की छूट मिलेगी. 

इन गैजेस्ट्स पर मिलेगी 60 परसेंट की छूट 

इसके अलावा ग्राहकों को Alexa, Fire TV और किंडल पर भी 50 परसेंट तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है. Smart Watches खरीदने वालों को 60 परसेंट, Printers पर 50 परसेंट की तो Video Games पर 55 परसेंट तक की छूट मिलेगी. 

Credit और Debit cards ऑफर्स

शॉपिंग लवर्स अगर खरीदारी के समय Credit और Debit cards या फिर EMI के जरिए पे करते हैं, तो उन्हें Axis Bank, सिटी बैंक, अमेजन पे, ICICI Bank और IndusInd Bank क्रेडिट कार्ड पर तगड़ी छूट मिलेगी. अगर कस्टमर्स को इससे जुड़ी कोई भी क्वेरी है, तो वो Amazon की ऑफिशियल साइट amazon.in पर जाकर डिटेल्स चेक कर सकते हैं.