Airtel new Tarrif plan: देश की दिग्गज टेलीकम्युनिकेशन कंपनी Bharti Airtel ने अपने प्रीपेड प्लान के टैरिफ में बड़ा बदलाव किया है. कंपनी ने अपने सभी प्लान्स की कीमतों को रिवाइज कर दिया है. पहले के मुकाबले अब सभी प्रीपेड प्लान महंगे मिलेंगे. कंपनी की तरफ से जारी नई रेट लिस्ट में शुरुआती प्लान पर 20 रुपए बढ़ाए गए हैं. मतलब 79 रुपए का शुरुआती प्लान अब 99 रुपए में मिलेगा. नए कीमतें 26 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी.

ARPU गिरने की वजह से बढ़ाए टैरिफ

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रीपेड टैरिफ बढ़ाने का इशारा कंपनी के मालिक सुनील भारती मित्तल पहले ही दे चुके थे. उन्होंने कहा था कि टैरिफ बढ़ाने का वक्त आ गया है. दरअसल, एयरटेल को मौजूदा वित्तीय वर्ष के अंत तक ARPU- एवरेज रेवेन्यू पर यूजर को 200 रुपए तक ले जाना है. पिछली तिमाही में एयरटेल का ARPU गिरा था, जिसे देखते हुए टैरिफ बढ़ाने का फैसला लिया गया.

कौन से प्रीपेड प्लान कितने महंगे होंगे?

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एयरटेल का घट गया ARPU

कंपनी का ARPU 166 रुपए से घटकर 145 रुपए पर आ गया था. कंपनी को रेवेन्यू में भी नुकसान हुआ था. एयरटेल इसे बढ़ाने की कोशिश में है. पिछले साल अक्टूबर-दिसंबर में एयरटेल का एआरपीयू 166 रुपए था, जो इस साल मार्च तिमाही में 145 रुपए पर चला गया. इसमें गिरावट इसलिए देखी गई क्योंकि ऑपरेटर्स ने इंटरकनेक्ट यूजेज चार्ज (IUC) को खत्म कर दिया था. एक आंकड़े के मुताबिक टेलीकॉम इंडस्ट्री में आईयूसी का योगदान 7-8 परसेंट था जो खत्म हो गया. इसके खत्म होने से मोबाइल कंपनियों के एवरेज रेवेन्यू पर यूजर में बड़ी गिरावट देखी गई है.