भारती एयरटेल ने DIKSHA प्लेटफॉर्म के लिए डिजिटल इंडिया कॉरपोरेशन (DIC) से क्लाउड एंड कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (CDN) मैंडेट हासल कर लिया है. DIKSHA (डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर फॉर नॉलेज शेयरिंग) ओपन एजुकेशनल डिजिटल कंटेंट के लिए एक नेशनल प्लेटफॉर्म है. DIC भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत आता है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेलीकॉम ऑपरेटर भारती एयरटेल ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि अब एयरटेल अपने मोबाइल ऐप और वेबसाइट पर DIKSHA के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के एंड-टू-एंड प्रबंधन के लिए भरोसेमंद भागीदार बन गया है. अब DIKSHA ऐप और वेबसाइट एयरटेल क्लाउड के द्वारा संचालित की जाएगी. साथ ही यह प्लेटफॉर्म अब देश भर के छात्रों के लिए उनकी पसंदीदा भाषाओं में उपलब्ध होगा. इतना ही नहीं, दूर-दराज के इलाकों में रहने वाले छात्र भी DIKSHA से जुड़ सकेंगे.

DIKSHA के तहत 35 भारतीय भाषाओं में करीब 9300 कोर्स ऑफर किए जाते हैं. साथ ही इसके तहत करीब 50 अरब लर्निंग सेशन हो चुके हैं. इतना ही नहीं, स्टूडेंट्स की तरफ से 60 अरब मिनट इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है. 

एयरटेल क्लाउड (Airtel Cloud) भारती एयरटेल के B2B बिजनेस (Airtel Business) का एक हिस्सा है. साथ ही यह कई कंपनियों, सरकारों और छोटे-बड़े बिजनेस को इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी (ICT) सेवा मुहैया करता है. एयरटेल की तरफ से तमाम एंटरप्राइजेज को यूनीफाइड हाइब्रिड क्लाउड स्ट्रेटेजी ऑफर की जाती है. 

शिक्षा मंत्रालय की तरफ से 2017 में DIKSHA की शुरुआत की गई थी. इसका मकसद देश भर के सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को मुफ्त में ई-टेक्स्टबुक और ऑडियोबुक के रूप में हाई क्वालिटी वाला ई-कंटेंट प्रदान करना है. यह प्लेटफॉर्म 5700 करोड़ से अधिक लर्निंग मिनट की पेशकश करता है और इसके 7200 से भी अधिक कोर्स के नामांकन और कोर्स को पूरा करने की दर 82% रही है.