Mini Ipe LIC MD: देश का सबसे बड़ा आईपीओ लाने की तैयारी कर रहे भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के मैनेजिंग डायरेक्टर के रूप में मिनी आईपे (Mini Ipe) ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है. LIC की एमडी बनने से पहले मिनी आईपे कंपनी के लिगल डिपार्टमेंट में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रही थीं. 

विपिन आनंद की जगह संभाला पद

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Mini Ipe को 5 जुलाई, 2021 को भारत सरकार की एक अधिसूचना के जरिए LIC के एमडी के रूप में नियुक्त किया गया था. उन्होंने विपिन आनंद (Vipin Anand) की जगह कंपनी में यह कार्यभार संभाला है. 

LIC में चार एमडी के पद होते हैं. मिनी आईपे के अलावा अभी कंपनी में मुकेश कुमार गुप्ता, राज कुमार और सिद्धार्थ मोहंती अन्य एमडी हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

 

LIC की पहली महिला जोनल मैनेजर रह चुकीं है आईपे

आईपे मिनी आंध्रा यूनिवर्सिटी से कॉमर्स में ग्रेजुएट हैं और 1986 में Direct Recruit Officer के रूप में LIC में शामिल हुई थीं. आईपे LIC की पहली महिला जोनल मैनेजर (प्रभारी) थीं और SCZO, हैदराबाद की प्रमुख थीं. उन्होंने LICHFL फाइनेंशियल सर्विसेज के इंटरनेशनल ऑपरेशंस के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ के रूप में भी काम किया है और अपने कार्यकाल के दौरान LICHFL फाइनेंशियल सर्विसेज के बिजनेस रेवेन्यू और मुनाफे को बढ़ाने में भी मदद की है.