Multiplex chains News: कोरोना ने हमारी जिंदगी के कई पहलू को बदल दिया है. इसका असर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है. कोविड और उसके बाद OTT प्लेटफॉर्म्स मल्टीप्लेक्स चेन को कड़ी टक्कर दे रहा है. इसका असर है कि अब देश की बड़ी-बड़ी मल्टीप्लेक्स चेन को अपनी बिजनेस स्ट्रैटेजी बदलनी पड़ रही है. आपको इसका असर जल्द ही देखने को मिल सकता है. बड़े शहरों के बाद अब ये छोटे शहरों में भी दस्तक देंगे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

खास बात ये है कि यहां इनके टिकट के दाम सिर्फ 50 रुपये से शुरू होंगे. यानी कि इन शहरों में मल्टीप्लेक्स का लुत्फ सिंगल स्क्रीन के दाम में उठा सकते हैं. कीमत कम होने से एक परिवार की फिल्म आउटिंग 500 रुपए के अंदर हो जाएगी.

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें छोटे शहरों से बड़ी उम्मीद

कोविड के बाद देश की अधिकतर जनता को OTT कंटेंट देखने की आदत हो गई है. लेकिन छोटे शहरों में अभी भी ओटीटी प्लेटफॉर्म्स  की पैठ बहुत गहरी नहीं है. और इसी का फायदा ये Multiplex chains उठाना चाहते हैं. बड़े शहरों में अगर 7-10, करोड़ में एक मल्टीप्लेक्स खुलता है तो छोटे शहरों में 2-3 करोड़ रुपए में इसका ऑपरेशन शुरू हो जाता है. इससे कम लागत में आमदनी होगी.

जानकारों की माने तो ये चेन जैसे INOX, PVR का अगले 5 सालों में 15-20 प्रतिशत तक का बॉक्स ऑफिस रेवेन्यू छोटे-छोटे शहरों से आएगा. फिलहाल मल्टीप्लेक्स चेन की तकरीबन 30 फीसदी स्क्रीन छोटे शहरों में है. जिसे अगले 5 सालों में तेजी से बढ़ाने की योजना है.