Mumbai International Airport: अडानी इंटरप्राइजेज की सब्सिडियरी कंपनी अडानी एयरपोर्ट होल्डिंग्स लिमिटेड (AAHL) ने मंगलवार को मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड का मैनेजमेंट कंट्रोल अपने हाथ में ले लिया. मुंबई एयरपोर्ट का प्रबंधन अभी तक GVK ग्रुप संभाल रहा था.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी ने एक प्रेस रीलिज में कहा कि भारत 2024 तक दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा विमानन बाजार होगा. मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के मैनेजमेंट के साथ-साथ अडानी ग्रुप के पास 6 अन्य हवाई अड्डों के संचालन का जिम्मा है. मुंबई एयरपोर्ट भारत का दूसरा सबसे व्यस्त एयरपोर्ट है. AAHL के पास अभी देश के 25 फीसदी एयरपोर्ट फूटफॉल था, इसके साथ ही AAHL 33 फीसदी कार्गो ट्रैफिक का भी संचालन करता है. 

गौतम अडानी ने ट्वीट कर जताई खुशी

अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी ने एक ट्वीट कर कहा कि हमें वर्ल्ड क्लास मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन  संभाल कर खुशी है. हम मुंबई को गौरवान्वित करने का वादा करते हैं. अडानी ग्रुप मुंबई एयरपोर्ट को बिजनेस, छुट्टियां और मनोरंजन के लिए तैयार करेंगे. हम हजारों लोगों को नौकरी भी देंगे.

 

2024 तक तैयार होगा नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा

नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे का निर्माण AAHL अगले महीने से शुरू करेगी और 90 दिनों में इसके वित्तीय समापन (financial closure) को भी पूरा करेगी. यह नया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 2024 में चालू हो जाएगा.

अडानी ग्रुप के पास है इन हवाई अड्डों के संचालन का जिम्मा

मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट के अलावा अडानी ग्रुप के पास गुवाहटी, लखनऊ, अहमदाबाद, मंगलुरु, जयपुर और तिरुवंतपुरम एयरपोर्ट के संचालन का जिम्मा है.