Adani Group Investigation: गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप को एक और बड़ा झटका लगा है. वित्त राज्यमंत्री ने संसद में दिए एक लिखित बयान में बताया कि डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) और SEBI अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की जांच कर रही है. यह जांच SEBI के नियमन संबंधी है. वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी (Pankaj Chaudhary) ने सदन में कहा कि फिलहाल अडानी ग्रुप की कुछ कंपनियों की जांच SEBI और DRI मिलकर कर रही है. एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट की तरफ से किसी तरह की जांच नहीं की जा रही है. उन्होंने कहा कि फॉरन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट की होल्डिंग अडानी ग्रुप के शेयरों में डे-टू-डे ट्रेडिंग के आधार पर है.

धड़ाम हुए शेयर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

संसद में मामला उठते ही अडानी ग्रुप की सभी कंपनियों में भारी गिरावट देखने को मिली है. अडानी पोर्ट में 2.45 फीसदी की गिरावट, अडानी ग्रीन एनर्जी में 3.53 फीसदी की गिरावट, अडानी एंटरप्राइजेज में 3 फीसदी की गिरावट, अडानी ट्रांसमिशन में 1.75 फीसदी की गिरावट, अडानी टोटल गैस में 5 फीसदी की गिरावट और अडानी पावर में 3.55 फीसदी की गिरावट देखने को मिली.

ये भी पढ़िए: Adani Group: जिन 3 FPIs पर उठे सवाल उनकी हर डीटेल- नाम, PAN, हिस्सेदारी, डीमैट अकाउंट में शेयर तक सबकुछ

6 कंपनियों के खिलाफ उठा है मामला

अदानी ग्रुप की 6 कंपनियां स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्टेड हैं और कारोबार करती हैं. इन कंपनियों में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) की होल्डिंग शेयरों के दिन-प्रतिदिन के कारोबार पर आधारित है. SEBI विनियमों के अनुपालन के संबंध में कुछ अदानी ग्रुप की कंपनियों की जांच कर रहा है. इसके अलावा, DRI अदानी ग्रुप ऑफ कंपनीज से संबंधित कुछ संस्थाओं की कानूनों के तहत जांच कर रहा है. फिलहाल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) में ऐसी कोई जांच नहीं चल रही है. 

ये भी पढ़िए: 5 प्वाइंट में समझिए अडानी ग्रुप का पूरा मामला क्या है- आखिर हुआ क्या, क्यों टूटे शेयर? जानिए सारे जवाब

हाल ही में आया था मामला

हाल ही में खबरें आई थीं कि नेशनल सिक्योरिटीज़ डिपोज़िटरी लिमिटेड (NSDL) ने 3 विदेशी फंड्स के अकाउंट फ्रीज कर दिए गए हैं, जिनकी अडानी ग्रुप की कंपनियों में बड़ी हिस्सेदारी है. अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में इन फंड्स का निवेश है और शेयर्स की कुल कीमत 43,500 करोड़ रुपए है. हालांकि, गौतम अडानी ग्रुप की तरफ से आए स्टेटमेंट में कहा गया कि फंड्स के अकाउंट फ्रीज नहीं किए गए हैं. ऐसी रिपोर्ट्स भ्रामक और गलत हैं.

Zee Business Hindi Live यहां देखें

3 अडानी ग्रुप FPIs (Foreign Portfolio Investors) की डीटेल्स- नाम, PAN, हिस्सेदारी, वैल्यू ऑफ होल्डिंग और दूसरी डीटेल्स:- 

1. देश-मॉरिशस बेस्ड फंड्स

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड 

- APMS इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड

- Cresta फंड लिमिटेड

2- PAN

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड (PAN No. AAHCA3597Q) 

- APMS इन्वेस्टमेंट फंड लिमिटेड (PAN No. AAECM5148A) 

- Cresta फंड लिमिटेड (PAN No. AADCC2634A) 

3- डीमैट अकाउंट डीटेल्स

- Cresta फंड के पास अडानी ग्रुप की 6 लिस्टेड कंपनियों में 10.76 करोड़ शेयर हैं. 

- Albula इन्वेस्टमेंट फंड के पास कंपनियों में 8.59 करोड़ शेयर हैं. 

- APMS इन्वेस्टमेंट फंड के अकाउंट में 15.52 करोड़ शेयर हैं, जो पांच लिस्टेड कंपनियों के हैं.

4- हिस्सेदारी 

- कंपनी की एनुअल प्रेजेंटेशन के मुताबिक, 31 मार्च 2020 तक अडानी ग्रुप की पांच कंपनियों में तीनों फंड्स की 2.1 फीसदी से 8.91 फीसदी हिस्सेदारी है. तीनों फंड्स कंपनी के 12 टॉप निवेशकों में शामिल हैं.

5- वैल्यू ऑफ होल्डिंग (VALUE OF HOLDING)

सोमवार को आई शेयरों में भारी गिरावट से पहले तीनों फंड्स की अडानी ग्रुप की 5 कंपनियों में कुल वैल्यू होल्डिंग करीब 7.78 अरब डॉलर है.