Adani Group: अदानी ग्रुप की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग (Hindenburg Report) के दावों के बाद ग्रुप स्टॉक्स में तेज गिरावट जारी है. इससे ग्रुप कंपनियों को भारी नुकसान तो हो ही रहा है. साथ में कंपनी के मुखिया गौतम अदानी की नेटवर्थ (Gautam Adani Networth) भी घटी है. आरोप और सफाई के बीच अब सरकारी बैंक भी आ गए हैं. अदानी ग्रुप को करीब 7000 करोड़ रुपए का कर्ज देने वाले सरकारी बैंक PNB ने कहा है कि अदानी ग्रुप से जुड़ी सभी एक्टिविटीज पर हमारी नजर है. 

अदानी ग्रुप की एक्टिविटी पर नजर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB ने अदानी ग्रुप (Adani Group) पर लगभग 7,000 करोड़ रुपए का कर्ज दिया हुआ है. सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ने अदानी ग्रुप की कंपनियों को लगभग 7,000 करोड़ रुपए का कर्ज दिया हुआ है, जिसमें से 2,500 करोड़ रुपए एयरपोर्ट बिजनेस से संबंधित हैं. पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर (MD) अतुल कुमार गोयल ने दिसंबर तिमाही के नतीजों का ऐलान करते हुए कहा कि हमने जो भी कर्ज दिया है वह कैश में है. कुल कर्ज में 42 करोड़ रुपए का निवेश और बाकी कर्ज है.

बैंक ने कहा-चिंता की बात नहीं

उन्होंने कहा कि आज की तारीख में चिंता की कोई बात नहीं है, क्योंकि बैंक के आकार के अनुपात में बैंक का निवेश बहुत ज्यादा नहीं है. हम आने वाले समय में (अदानी ग्रुप की) गतिविधियों पर बारीक नजर रख रहे हैं.

अदानी ग्रुप को हुआ भारी नुकसान

अमेरिकी कंपनी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट (Hindenburg Report) में बिजनेसमैन गौतम अदानी की अगुवाई वाले ग्रुप पर खुले तौर पर शेयरों में गड़बड़ी और लेखा धोखाधड़ी में शामिल होने का आरोप लगाया गया है. इस रिपोर्ट के बाद ग्रुप को लगभग 70 अरब डॉलर का नुकसान हो चुका है. हालांकि अदानी ग्रुप (Adani Group) ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए रिसर्च कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

(भाषा इनपुट के साथ)