Adani Group Latest News: हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अदानी ग्रुप पर चौतरफा मार पड़ रही है. बजट यानी 1 फरवरी वाले दिन अदानी ग्रुप के शेयर फिर टूटे और बुरी तरह से पिटे. दरअसल, खबर ये थी कि क्रेडिट सुईस की प्राइवेट बैंकिंग कंपनी ने जीरो लेंडिंग वैल्यू असाइन कर दी है. ये खबर ब्लूमबर्ग के हवाले से है. खबर के मुताबिक, Credit Suisse ने अडानी पोर्ट्स, अडानी ग्रीन और अडानी इलेक्ट्रिसिटी के नोट्स को जीरो लेंडिंग वैल्यू हटा दी है. क्रेडिट सुईस के बाद अब सिटी ग्रुप (CITI Group) ने भी कंपनी की लैंडिंग वैल्यू हटा दी है. आज (2 फरवरी) सिटीग्रुप की वेल्थ यूनिट ने भी अदानी सिक्योरिटीज पर मार्जिन लोन देना रोक दिया है. अदानी ग्रुप की सभी सिक्योरिटीज की लेंडिंग वैल्यू को तुरंत प्रभाव से हटा दिया गया है. बता दें कि मार्जिन लोन के सिक्योरिटी के रूप में अदानी ग्रुप के बॉन्ड/सिक्योरिटीज को लेना बंद कर दिया है. इस खबर के बाद आज भी अदानी ग्रुप के शेयर काफी ज्यादा टूटे हैं. 

इंट्राडे में 25% टूटा Adani Enterprises

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज़ी बिजनेस के रिसर्च एनालिस्ट कुशल गुप्ता ने बताया कि क्रेडिट सुईस के फैसले के बाद अदानी एंटरप्राइजेज के शेयर 25 फीसदी तक टूटे हैं. क्रेडिट सुईस के फैसले के बाद आज सिटी ग्रुप ने भी अदानी सिक्योरिटीज की लैंडिंग वैल्यू को तुरंत प्रभाव से हटा दिया है. इतना ही नहीं, RBI ने बैंकों से अदानी ग्रुप में एक्सपोजर की जानकारी मांगी है. बता दें कि कंपनी पर कुल 2 लाख करोड़ रुपए का कर्ज है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

Adani FPO क्यों लेना पड़ा वापस? निवेशकों को समझाने के लिए खुद सामने आए गौतम अदानी, जानें डीटेल्स

1 फरवरी को FPO वापस लेने का फैसला

1 फरवरी देर रात अदानी ग्रुप ने अदानी एंटरप्राइजेज के FPO को वापस लेने का फैसला किया. FPO वापस लेते समय अदानी ग्रुप की ओर से निवेशकों के लिए एक बयान जारी किया गया. बयान में कहा गया कि निवेशकों के पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे. हालांकि 2 फरवरी की सुबह अदानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदानी (Gautam Adani) ने निवेशकों के नाम एक वीडियो मैसेज जारी किया. इस वीडियो मैसेज में गौतम अदानी ने आश्वासन दिया कि FPO में पैसा लगाने वाले निवेशकों का पूरा पैसा वापस लौटा दिया जाएगा, मार्केट में जब गिरावट थम जाएगी तो उसके बाद दोबारा मजबूती के साथ वापसी की जाएगी.