केंद्र द्वारा संचालित भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) की 3 अलग अलग कमेटी ने जनवरी में अहमदाबाद, मेंगलुरु और लखनऊ एयरपोर्ट पर अडानी ग्रुप को ब्रांडिंग और लोगो मानदंडों का उल्लंघन करते हुए पाया है. इसके बाद इन तीन हवाई अड्डों का संचालन करने वाली अडानी ग्रुप की कंपनियों ने ब्रॉन्डिंग और डिस्प्ले में बदलाव करना शुरू कर दिया है, ताकि उन्हें रियायत समझौतों के अनुरूप बनाया जा सके, जिन पर उन्होंने AAI के साथ हस्ताक्षर किए थे.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

AAI ने कहा है कि 29 जून को लखनऊ और मंगलौर एयरपोर्ट पर ब्रांडिंग और डिस्प्ले में बदलाव की प्रक्रिया चल रही थी और अहमदाबाद एयरपोर्ट पर इसे पूरा कर लिया गया था. न्यूज एजेंसी पीटीआई के पास इस मामले से संबंधित विभिन्न दस्तावेज हैं, जिनमें आरटीआई प्रश्नों के जवाब में मिली जानकारी भी शामिल है.

फरवरी 2019 में जीती थी नीलामी

अडानी ग्रुप ने फरवरी 2019 में तीनों एयरपोर्ट को चलाने के लिए नीलामी जीती थी. अडानी ग्रुप की कंपनियों अडानी लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (ALIAL), अडानी मंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (AMIAL) और अडानी अहमदाबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (AAIAL) ने फरवरी 2020 में AAI के साथ रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए. इन कंपनियों ने अक्टूबर और नवंबर 2020 में एयरपोर्ट का कार्यभार संभाला.

शर्तों का उल्लंघन

AAI ने दिसंबर 2020 में तीनों एयरपोर्ट पर ब्रांडिंग और डिस्प्ले को कंसेसन एग्रीमेंट के अनुसार नहीं पाया. इसलिए तीनों कंपनियों को लेटर लिखकर ‘सुधारात्मक उपाय’ करने के लिए कहा. हालांकि, इन कंपनियों ने दिसंबर के अंत में जवाब दिया कि उन्होंने समझौतों के तहत ब्रांडिंग मानदंडों का उल्लंघन नहीं किया है. इसके एक महीने बाद AAI ने तीनों हवाई अड्डों पर सभी होर्डिंग और डिस्प्ले का सर्वे करने के लिए तीन अलग-अलग कमेटी गठन किया. हर कमेटी में 4 मेंबर थे. इसमें अडानी ग्रुप कंपनी का एक कार्यकारी, केंद्र द्वारा संचालित इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड का एक अधिकारी और AAI के 2 अधिकारी. कमेटी ने अपनी जांच में पाया की समझौते की शर्तों का उल्लंघन किया गया है.

क्या कहना है अडानी ग्रुप का

इस बारे में न्यूज एजेंसी ने अडानी ग्रुप से पूछा कि क्या वह इन तीनों कमेटी की रिपोर्ट से सहमत है और क्या एयरपोर्ट पर बदलाव क काम पूरा कर लिया है. इसके जवाब में अडानी ग्रुप के प्रवक्ता ने कहा कि हमें एएआई के साथ साझेदारी करने पर गर्व है. एएआई और अडानी एयरपोर्ट के बीच एयरपोर्ट पर साझा-ब्रांडिंग और अन्य पहलुओं पर आपसी सहमति है. समझौते के अनुसार दोनों के लोगो एक साथ समान आकार में दिखाए जाएंगे.