फुड डिलिवरी कंपनी जोमैटो Zomato अपने जबरदस्त IPO सब्सक्रिप्शन के बाद एक और बड़ी पहल करने जा रही है. Zomato ने अब ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट की ओर अपने कदम बढ़ा दिए हैं. पेमेंट और टेक्नोलॉजी सर्विसेस के लिए कंपनी ने Zomato Payments Private Limited नाम से कंपनी बनाई है.

Google Pay और PayTM को देगा टक्कर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

Zomato Payment को गूगल पे और फोनपे जैसी ऑनलाइन डिजिटल पेमेंट कंपनियों के मुकाबले में देखा जा रहा है. Zomato ने सेबी के पास अपने रेगुलेटरी फाइलिंग में कहा है कि वे इस कंपनी के जरिए ग्राहकों को पेमेंट एग्रीगेटर और पेमेंट गेटवे के तौर पर सेवाएं देगी.  RBI के निर्देशों के मुताबिक तैयार की गई इस कंपनी की शुरुआत 10 हजार इक्विटी शेयर के जरिए की गई है. जिसमें हर शेयर की फेस वैल्यु 10 रुपए तय की गई है.

प्रति शेयर की फेस वैल्यु 10 रुपए

Zomato Payments Private Limited (ZPPL) को ₹20 करोड़ की अधिकृत शेयर कैपिटल के साथ शामिल किया गया है. इसमें 10 रुपए प्रत्येक की दर से दो करोड़ इक्विटी शेयरों में विभाजित किया गया है. Zomato की सहायक कंपनी को 10 रुपए प्रत्येक शेयरवाले 10,000 इक्विटी शेयरों की प्रारंभिक सदस्यता के साथ शामिल किया गया है, जो कुल मिलाकर 1 लाख रुपए होती है.

कौन कौन सी सेवाएं देगा Zomato Payment

Zomato Payment के जरिए इलेक्ट्रॉनिक और वर्चुअल पेमेंट सिस्टम सर्विस, e-wallet, मोबाइल वॉलेट, कस्टमर्स को दिए गए कैश कार्ड्स का पेमेंट किया जा सकेगा. इसके साथ भुगतान और पेमेंट सेटलमेंट, पेमेंट गेटवे सर्विस, प्रीपेड और पोस्टपेड पेमेंट इंस्ट्रुमेंट के अलावा बंद या आंशिक बंद सिस्टम पेमेंट इंस्ट्रुमेंट सेवा, मोबाइल फोन में सीधे डेबिट सेवा प्रदान करेगा. इसी तरह गुड्स एंड सर्विस और यूटिलिटी सर्विस के भुगतान भी इसके जरिए किए जा सकेंगे.