Inactive Bank Account: कई बार लोग बैंक खाता खुलवाने के बाद उसमें किसी तरह का ट्रांजेक्शन नहीं करते हैं. ऐसा करने से उनका बैंक अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. आज डिजिटल माध्यम से बैंक खाता खोलना बेहद ही आसान हो गया है. घर बैठे ही सारी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा सकती है. लेकिन इस मेन्टेन करना भी उतना ही जरूरी है.

ऐसे होता है इनएक्टिव 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के अनुसार अगर आपका सेविंग या करंट अकाउंट में दो साल तक लेन-देन नहीं होता है तो उस खाते को इनऑपरेटिव खाते में डाल दिया जाता है. इनऑपरेटिव खाते में जाने के बाद आपका अकाउंट इनएक्टिव हो जाता है. इसके अलावा आपका खाता दस साल तक इनऑपरेटिव खाते में रहता है और आप इससे कोई ट्रांजैक्शन नहीं करते हैं, तो आपके अकाउंट में जमा पैसा और उसका ब्याज Education and Awareness Fund में ट्रांसफर कर दिया जाता है. बैंक ऐसा कुछ करने से पहले अपने ग्राहकों को इसकी जानकारी दे देता है. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

इन बातों का रखें ध्यान 

अगर आपके पास भी बैंक अकाउंट है जिसका आप बहुत अधिक उपयोग नहीं कर रहे हैं तो उसे बंद करवा दें. अगर आपके पास एक से अधिक खाते हैं तो इन्हें मेन्टेन करते समय खास ध्यान दें. अगर आपका खाता इनएक्टिव अकाउंट में चला गया है तो तुरंत अपनी होम ब्रांच से संपर्क करें. और आप उस खाते को दोबारा एक्टिव करवा पाएंगे.

ऐसे खोल सकते हैं बैंक खाता घर बैठे 

अगर आप घर बैठे बैंक खाता खोलना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको केवल उस बैंक की वेबसाइट पर जाना है. यहां आपको अकाउंट ऑप्शन में 'Apply Now' और फिर 'Open An Account Instantly' जैसे विकल्प मिल जाएंगे.