UPI Scam: देशभर में डिजिटल पेमेंट (Digital Payment) का सिलसिला काफी तेजी से चल रहा है. इसी रेस में है यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) भी है, जो कि देश में काफी पसंदीदा ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म बन गया है. इसका इस्तेमाल देश के कोने-कोने में गली-गली में हो रहा है. लेकिन एक समस्या है...UPI जितनी तेजी के साथ पॉपुलर हो रहा है, उतने ही उससे जुड़े स्कैम्स बढ़ रहे हैं. यही वजह है कि इस स्कैम को रोकने के लिए NPCI को एक कैंपेन शुरू करना पड़ा है. ये स्कैम विशेष रूप से टेक्नोलॉजी से कम परिचित लोगों को निशाना बनकर उनसे हजारों-लाखों रुपये लूट रहे हैं. अगर आप भी इसका शिकार हो चुके हैं या अभी तक आपके साथ ऐसा नहीं हुआ है तो आप सावधान हो जाइए. नीचे बताए गए स्टेप्स के जरिए आप फ्रॉड से आसानी से बच सकते हैं. 

इस महिला के साथ हो चुका है डरावना फ्रॉड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक महिला के साथ ही में स्कैम होने से बचा है. महिला ने स्कैमर के फ्रॉड करने की प्लानिंग को पूरी तरह से विफल कर दिखाया. दरअसल हुआ ये कि स्कैमर (Scammer) ने महिला को कॉल किया और कहा कि उसके पिता के LIC Money को उनके Google Pay अकाउंट में ट्रांसफर करना है. स्कैमर ने कहा कि वो दो गूगल पे लेनदेन के माध्यम से 25,000 भेजेगा. इसके बाद, उन्हें 50,000 के गलत ट्रांसफर का एक मैसेज मिला, जिसे देश साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये फेक मैसेज है. इसी के बाद वो समझ गईं कि उनके साथ कोई फ्रॉड कर रहा है. 

कई लोग हो जाते हैं पेमेंट स्पूफ का शिकार

बता दें, इन दिनों फ्रॉड काफी तेजी से चल रहा है. वहीं कई फेक UPI ऐप्स भी आ गए हैं. गूगल प्ले स्टोर पर ऐसे कई ऐप्स हैं, जो फर्जी है, जिन्हें डाउनलोड करने के बाद आपके अकाउंट से पैसा गायब हो जाएगा. प्ले स्टोर पर उपलब्ध कुछ ऐप्स से आसानी से ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल का स्क्रीनशॉट क्रिएट किया जा सकता है. (Online Fraud) इसे पेमेंट स्पूफ कहते हैं, जिसकी मदद से स्कैमर्स बड़ी ही आसानी से लोगों को चकमा दे जाते हैं. इसके अलावा हिस्ट्री में क्लोजिंग बैलेंस को मेनटेन रखने के लिए ट्रिक अपनाते हैं, ताकि किसी को सक न हो कि आप फ्रॉड कर रहे हैं. इन सभी प्रोसेस को फॉलो करने के बाद स्कैमर्स के पास ट्रांजेक्शन सक्सेसफुल का एक पेज बनकर आ जाता है, जो दिखने में हूबहू असली ट्रांजेक्शन की तरह लगता है. यही सब प्लान करके स्कैमर्स (Cyber Fraud) आपके साथ ठगी करते हैं.

सुरक्षित रहने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

अगर आप खुदको किसी भी स्कैमर के झांसे में नहीं आने देने चाहते हैं तो ऑनलाइन पेमेंट करते वक्त आपको सतर्क रहना होगा. कभी भी अपना UPI, PIN, OTP या Password किसी के साथ भी शेयर न करें. किसी भी अन्य लिंक पर क्लिक करने से बचें. कोई भी कॉल करके पैसे मांगे, उसे देने से बचें. साथ ही आपके पापा, भाई, बहन का नाम लेकर पैसे मांगे तो भी इग्नोर करें.