आजकल ज्यादातर लोग क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करते हैं. कई मायनों में एक तरह से यह जीवन का हिस्सा बन चुके हैं. क्रेडिट कार्ड कैरी करना आसान है, पेमेंट करने में सुविधाजनक है. एक क्रेडिट को अगर समझदारी से इस्तेमाल में लाया जाए तो यह जरूरत पड़ने पर काम आ सकता है. हालांकि, इसके इस्तेमाल में कार्ड के खोने या चोरी होने का जोखिम भी है. अगर कभी आपके साथ ऐसा हो जाए तो आपको तुरंत कुछ खास बातों पर अमल करना चाहिए. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक या कंपनी को तुरंत जानकारी दें

अगर आपका क्रेडिट कार्ज खो जाए या चोरी हो जाए तो तत्काल समय बेहद महत्वपूर्ण हो जाता है. एक खोए हुए क्रेडिट कार्ड का गलत इस्तेमाल पलक झपकते कैश निकालने में किया जा सकता है. इसलिए जितनी जल्दी हो सके, बैंक या कंपनी को इसकी जानकारी तुरंत दें और इसे ब्लॉक कराएं.

कई तरीकों से कर सकते हैं कार्ड ब्लॉक

क्रेडिट कार्ड को कई तरीकों से ब्लॉक किया जा सकता है. जैसे कस्टमर केयर को कॉल करना, तय फॉर्मेट में एक SMS भेजना और उस बैंक की इंटरनेट बैंकिंग सुविधा और ऐप के जरिये कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं. इसमें कुछ ही मिनट लगते हैं. क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करना न केवल धोखाधड़ी वाले लेनदेन को रोकता है, बल्कि कार्ड के दुरुपयोग से कार्ड के मालिक को भी बचाता है.

ज्यादातर कंपनी फ्री में देती है कार्ड

कई बैंक या कंपनियां कार्डहोल्डर को जीरो लागत पर नया कार्ड करती हैं. क्रेडिट कार्ड से वैसे ट्रांजेक्शन जो कार्ड के खोने या चोरी होने के बाद होते हैं, वह इंश्योर्ड होते हैं. कार्डहोल्डर को यह खर्च नहीं उठाना पड़ता है.

पुलिस में करें शिकायत 

कार्ड ब्लॉक होने के बाद, कार्ड के मालिक को नजदीकी पुलिस स्टेशन में पहली सूचना रिपोर्ट (FIR) करानी चाहिए. एफआईआर कॉपी चोरी के सबूत के रूप में काम करती है और शिकायतकर्ता को किसी भी संभावित दुरुपयोग और धोखाधड़ी से बचाती है. इसके अलावा, अगर बैंक की तरफ से डिमांड की जाती है तो एफआईआर की एक कॉपी काम आ सकती है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

बैंक से एक नए कार्ड के लिए रिक्वेस्ट करें

ऊपर के सारे काम करने के बाद अब आपको अपने बैंक या कंपनी से नए कार्ड जारी करने के लिए रिक्वेस्ट डालना होता है. बैंक या कंपनी आपसे चोरी के प्रमाण के रूप में एफआईआर की कॉपी मांग सकता है और मामूली चार्ज के पेमेंट पर एक नया कार्ड जारी करता है.