SBI Special Card: देश में ज्यादातर सैलरीड लोग अब कैशलैस रहने लगे है. UPI और डिजिटल पेमेंट के बाद ज्यादातर लोग पर्स में पैसा कम ही रखते हैं. ऐसे में अगर आप कैशलैस होकर विदेश में घूमना चाहते हैं और चाहते हैं कि कहीं भी खरीदारी के लिए आपको कैश ना निकालना पड़े तो SBI आपको एक बड़ा मौका दे रहा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) अपने ग्राहकों के लिए एक खास कार्ड लेकर आया है, जिसकी मदद से आप विदेश में बिना कैश के आसानी से घूम सकते हैं. इस कार्ड का नाम है मल्टी करेंसी फॉरेन ट्रैवल कार्ड. 

Zee Business Hindi Live यहां देखें

इंटरनेट बैंकिंग के हैं नए यूजर! बैंकिंग टर्म IMPS, RTGS और NEFT को यहां समझिए, पैसे ट्रांसफर करने में होगी सुविधा

इस स्पेशल कार्ड के फीचर्स

ये चिप और पिन प्रोटेक्टेड प्रीपेड ट्रैवल कार्ड है. एक कार्ड पर मल्टीपल करेंसी लोड की जा सकती हैं. अगर कार्ड चोरी या खो जाता है तो 24*7 सहायता मिलती है. इस कार्ड को लेने या इस्तेमाल शुरू करने के लिए बैंक अकाउंट की जानकारी जरूरी नहीं है. 

इस कार्ड की सीमाएं क्या हैं?

इस कार्ड पर कम से कम 200 अमेरिकी डॉलर लोड किए जा सकते हैं. ATM से अधिकतम राशि 10 हजार अमेरिकी डॉलर निकाली जा सकती है. यूजर केवल एक समय में 1 सक्रिय खाता रख सकता है.

इस ट्रैवल कार्ड के क्या फायदे हैं?

इस कार्ड को ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है. इस कार्ड का इस्तेमाल करके एटीएम लोकेटर जैसी सुविधाओं का भी फायदा उठाया जा सकता है. इस कार्ड में अमेरिकी डॉलर, ब्रिटिश पाउंड, यूरो, सिंगापुर डॉलर, ऑस्ट्रेलियाई डॉलर, कनैडियन डॉलर और UAE Dirham जैसी करेंसी लोड की जा सकती हैं. ट्रांसपेरेंसी होने की वजह से बैलेंस चेक करने और मैनेज करने में आसानी रहती है.