रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के बाद अब बैंक की तरफ से मास्टरकार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. आइए जानते हैं क्या होते हैं बैंकों के द्वारा जारी किए जाने वाले अलग-अलग तरह के कार्ड्स. और आखिर क्या होता है इनमें अंतर, कौन सा कार्ड लेना है आपकी जरूरत के हिसाब से बेहतर.

वीजा VISA कार्ड

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

वीजा एक अमेरिकन कंपनी है लेकिन भारत में कई बैंक इसके डेबिट कार्ड जारी करते हैं. इनमें एक्सिस बैंक (AXIS BANK), आईसीआईसीआई बैंक, एचएसबीसी बैंक जैसे कई बैंक शामिल हैं. वीजा कंपनी की तरफ से अपने ग्राहकों को 5 तरह के कार्ड जारी किए जाते हैं.

वीजा क्लासिक (Visa Classic)

वीजा गोल्ड (Visa Gold)

वीजा प्लेटिनम (Visa Platinum)

वीजा सिग्नेचर (Visa Signature)

वीजा इंफिनीट (Visa Infinite)

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

 

 

ये सुविधाएं मिलती हैं

देश-विदेश के किसी भी कोने में 24/7 मदद को तैयार. 

इमरजेंसी कार्ड रिप्लेसमेंट

ग्लोबल एटीएस सेवाएं

ट्रेवल असिस्टेंस

शॉपिंग पर डिस्काउंट्स

टिकट बुक कराना

किसी खास के लिए गिफ्ट खरीदना

2. मास्टरकार्ड (MasterCard)

मास्टरकार्ड भी अमेरिकन कंपनी है जो कि देश के कई बैंकों के जरिए अपनी सुविधा मुहैया कराती है. इसमें एसबीआई (SBI Bank), इंडस्इंड बैंक (IndusInd Bank), आरबीएल (RBL) जैसे कई बैंक शामिल हैं. 

मास्टरकार्ड की ओर से जारी होने वाले डेबिट और क्रेडिट कार्ड

क्रेडिट कार्ड (Credit Card)

स्टैंडर्ड मास्टरकार्ड (Standard Mastercard)

प्लेटिनम मास्टरकार्ड (Plantinum Mastercard)

वर्ल्ड मास्टरकार्ड (World Masrtercard)

वर्ल्ड एलीट मास्टरकार्ड (World Elite Mastercard)

डेबिट कार्ड (Debit Card)

स्टैंडर्ड डेबिट मास्टरकार्ड (Standard Mastercard)

प्लेटिनम डेबिट मास्टरकार्ड (Plantinum Mastercard)

वर्ल्ड डेबिट मास्टरकार्ड (World Masrtercard)

3. रूपे कार्ड (RuPay Card)

रूपे कार्ड एक भारतीय पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर कंपनी है. यह देश के लगभग सभी बैंकों के जरिए अपनी सुविधा मुहैया कराती है. ये नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किया गया है. एक रूपे कार्ड के जरिए देश के किसी भी कोने से पैसा निकाला जा सकता है. 2 तरह के रूपे कार्ड जारी किए जाते हैं

रूपे प्लेटिनम (Rupay Platinum)

रूपे क्लासिक  (Rupay Classic) 

मिलती हैं ये सुविधाएं

रूपे कार्ड यूजर्स एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर, यूटिलिटी बिल पर, ट्रेवल आदि पर कैशबैक जैसे लाभ उठा सकते हैं.