SBI और HDFC बैंक ने सीनियर सिटीजन (Senior Citizen) के लिए लाए गए स्पेशल फिक्स्ड डिपॉजिट की डेडलाइन को एक बार फिर आगे बढ़ा दिया है. अब ग्राहकों को SBI के एफडी प्रोडक्ट ‘SBI वीकेयर डिपॉजिट’ और HDFC बैंक की 'सीनियर सिटीजन केयर FD' का बेनिफिट अब 30 सितंबर 2022 तक लिया जा सकता है. पहले इसकी तारीख 31 मार्च 2022 तक रखी गई थी. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 

कोविड के दौरान हालात बिगड़ने की वजह से इन दोनों बैंकों ने सीनियर सिटीजन की मदद के तौर पर ये स्पेशल एफडी स्कीम्स की शुरुआत की थी. दोनों ही बैंक अपने केयर फिक्ड्स डिपॉजिट पर सीनियर सिटीजन को 0.30 फीसदी तक का एक्सट्रा इंट्रस्ट मिलेगा. इसका मतलब ये कि बाकी के ग्राहकों को मिलने वाले ब्याज से सीनियर सिटीजन का ब्याज 0.80 फीसदी ज्यादा है. आइए यहां जानें इन दोनों बैंक्स की स्पेशल FD Schemes के बारे में. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

SBI स्पेशल वीकेयर डिपॉजिट

एसबीआई वीकेयर डिपॉजिट अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को बेहतरीन रिटर्न दे रहा है. Senior Citizens अगर 5 साल या उससे ज्यादा समय के लिए 2 करोड़ रुपए से कम की अवधि के लिए टर्म डिपॉजिट कराते हैं, तो उन्हें तय किए गए Fixed Deposit के ऊपर 0.30 फीसदी तक अतिरिक्त इंट्रस्ट मिल रहा है. 

बता दें SBI फिलहाल अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को FD पर रेगुलर इंट्रस्ट रेट के ऊपर 0.50 फीसदी अतिरिक्त इंट्रस्ट पेश करता है. इसका मतलब ये कि 'SBI Wecare Deposit' के तहत उल्लिखित मैच्योरिटी पीरियड पर Senior Citizens को 30 सितंबर, 2022 तक रेगुलर इंट्रस्ट रेट से कुल 0.80 फीसदी ब्याज ज्यादा मिलेगा. इस एक्सट्रा इंट्रस्ट का फायदा लोग नई एफडी कराने या फिर पुरानी एफडी को रिन्युअल कराने पर मिलेगा. 

HDFC बैंक Senior Citizen Care FD

एचडीएफसी बैंक अपने सीनियर सिटीजन कस्टमर्स को 5 करोड़ रुपए से कम की FD के मामले में मैच्योरिटी पीरियड पर Senior Citizen को 0.50 फीसदी एक्सट्रा ब्याज दे रहा है. सीनियर सिटीजन केयर FD के तहत ‘5 साल 1 दिन से लेकर 10 साल तक’ अवधि वाली एफडी पर सीनियर सिटीजन 30 सितंबर 2022 तक अतिरिक्त 0.25% इंट्रस्ट की पेशकश की जा रही है. यानी इस मैच्योरिटी पीरियड पर वो रेगुलर इंट्रस्ट रेट से कुल 0.75% ज्यादा इंट्रस्ट पा सकते हैं. बैंक की इस खास पेशकश का फायदा नया FD Account खुलवाने वालों के अलावा अकाउंट रिन्यु कराने वालों को भी मिलेगा.

बता दें एचडीएफसी बैंक Senior Citizen Care FD में फिक्स्ड डिपॉजिट को 5 साल पूरे होने से पहले प्रीमैच्योरली क्लोज करने पर मिलने वाला इंट्रस्ट, तय रेट से 1% कम होगा. 5 साल पूरे होने पर FD प्रीमैच्योरली क्लोज कराने पर ब्याज, तय रेट से 1.25 फीसदी कम रहेगा.