SBI YONO App: प्रमुख सरकारी बैंक State Bank of India अपने बैंकिंग ऐप्लीकेशन YONO platform को जल्द ही नए अवतार में लॉन्च कर सकता है. बैंक ऐप के जरिए नये ग्राहकों को बैंक के साथ जोड़ना चाहता है, इसी वजह से अगले 6 महीनों में YONO 2.0 लॉन्च किया जा सकता है, जिसे non-SBI customers भी इस्तेमाल कर सकेंगे.

क्यों खास होगा Yono 2.0?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नये YONO की खासियत यह होगी कि यह एक मार्केटप्लेस की तरह काम करेगा. YONO अपने revamped version YONO 2.0 में एक मार्केटप्लेस की तरह काम करेगा. YONO 2.0 पर लोग बिना SBI में खाता खुलवाए मनी ट्रांसफर, म्यूचुअल फंड, पर्सनल लोन, foreign remittance जैसी कई services और products avail कर पायेंगे. YONO का नया रूप YONO 2.0 UPI पर आधारित होगा. 

YONO देश के सबसे बड़े बैंक SBI का डिजिटल बैंकिंग प्लैटफ़ॉर्म है, लेकिन अभी तक इसे बैंक के कस्टमर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं, हालांकि, YONO2.0 आ जाने से इसे नॉन SBI ग्राहक भी इस्तेमाल कर सकेंगे. जानकारी है कि SBI YONO 2.0 पर लोगों को बांड मार्केट में भी निवेश करने की सुविधा दे सकता है. YONO 2.0 से बैंक को उम्मीद है कि वो नई जेनेरेशन कस्टमर बैंक के साथ जोड़ पायेंगे.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें