भारतीय स्टेट बैंक (SBI) लॉकडाउन (Lockdown) को ध्यान में रखते हुए अपने ग्राहकों को उनके घर पर ही बैंकिंग सुविधाएं देने का हर संभव प्रयास कर रहा है. इसके लिए बैंक की ओर से कई कदम उठाए गए हैं. बैंक की ओर से उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), उत्तराखंड (Uttarakhand), पंजाब (Punjab) और तेलंगाना ( Telangana) में खास तरह के कैंप लगाए जा रहे हैं.  बैंक के ग्राहक इन कैंपों में आ कर सभी तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं.  वहीं जरूरतमंद ग्राहकों को उनके घर पर कैश पहुंचाने के लिए भी बैंक की ओर से कई प्रयास किए जा रहे हैं.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जनधन रथ के जरिए पहुंचाए जा रहे हैं पैसे

सरकार की ओर से इस मुश्किल दौर में दी जा रही सहायता राशि को हर ग्राहक तक पहुंचाने के लिए बैंक ने जनधन रथ (Jandhan Rath) चलाए हैं. ये जनधन रथ बैंक की ओर से चलाई गई विशेष गाड़ियां हैं जिनके जरिए ग्राहकों को उनके घर पर बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही हैं. दूरदराज के इलाकों में रहने वाले बैंक के ग्राहकों को बैंक के कस्टमर सर्विस प्वाइंट की मदद से सरकार की ओर से दी जाने वाली सहायता राशि उनके घर तक पहुंचाई जा रही है.

मोबाइल एटीएम चलाए जा रहे हैं

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) शहरों में रह रहे लोगों को घर पर कैश उपलब्ध कराने के लिए कई सारे मोबाइल एटीएम चला रहा है. मोबाइल एटीएम के तहत एक गाड़ी में एटीएम मशीन लगी होती है. शहर के जिस हिस्से में लोगों को कैश उपलब्ध कराया जाना होता है उस हिस्से में इस गाड़ी को लेजाकर खड़ा कर  दिया जाता है. स्थानीय लोग अपनी जरूरत के अनुसार इस मोबाइल एटीएम से कैश निकाल सकते हैं.    

मिस्ड कॉल के जरिए करें बैंकिंग

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों को एक खास सुविधा दे रहा है. इस सुविधा के तहत आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल देने पर कई बैंकिंग सुविधाएं मिल जाएंगी.  SBIQuick- MissedCallBanking नाम से शुरू की गई इस सुविधा के तहत आपको सिर्फ एक मिस्ड कॉल या SMS करने पर अकाउंट बैलेंस (Account Balance),मिनी स्टेटमेंट (Mini statement) सहित कई अन्य बैंकिंग सुविधाओं का फायदा ले सकते हैं. इस सुविधा के लिए आपका मोबाइल नम्बर आपके बैंक खाते के साथ रजिस्टर होना जरूरी है.  

Zee Business Live TV यहां देखें

इस तरह करें इस्तेमाल

आपके पास अगर  Android, Windows, iOS या Blackberry मोबाइल है तो इस सुविधा के लिए आपको अपने ऐप स्टोर में जा कर SBI Quick app डाउनलोड करना होगा. एक बार ये ऐप स्टॉल हो जाने के बाद आपको इंटरनेट की भी जरूरत नहीं होगी. ऐप में दिए गए नम्बर के आधार पर SMS या Missed Call के जरिए बैंकिंग सुविधाएं प्राप्त कर सकेंगे.