Doorstep banking Services: देश के कई बैंक ऐसे हैं, जो अपने ग्राहकों की सुविधा के लिए उन्हें घर बैठे बैंकिंग सर्विसेस पहुंचा रहे हैं. खासतौर पर उन लोगों के लिए जो वरिष्ठ नागरिक हैं और दिव्यांग है. अगर आप जानना चाहते हैं कि इस कोरोना काल (Pandemic) में भी बैंक आपको डोरस्टेप सर्विस दे रहा है या नहीं. इसके लिए आपको बैंक की वेबसाइट पर जाना होगा या फिर कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करके पता लगाना होगा. दरअसल कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुई कई बैंकों ने डोरस्टेप सर्विस (Doorstep Service) बंद कर दी थी. लेकिन कुछ बैंक्स हैं जो ये सुविधाएं अभी भी उपलब्ध करा रहे हैं. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ICICI बैंक ने हाल ही में अपनी वेबसाइट पर अपडेट किया है. बैंक ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) की वजह से उसकी डोरस्टेप बैंकिंग सेवाएं अस्थायी रूप से उपलब्ध नहीं हैं. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी वेबसाइट पर कहा, 'पैन-इंडिया आधार पर COVID-19 लॉकडाउन की वजह से लोगों की आवाजाही पर सख्त प्रतिबंध वाले क्षेत्रों में सेवा प्रभावित होंगी.' हालांकि अभी भी कुछ बैंक ऐसे हैं, जो डोरस्टेप सर्विस दे रहे हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन से बैंक आपसे सर्विस के लिए कितना चार्ज वसूलेंगे. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

एसबीआई 

एसबीआई (SBI) अपने ग्राहकों को अभी भी डोरस्टेप सुविधा दे रहा है. ग्राहक होम ब्रांच में डोरस्टेप बैंकिंग सेवा के लिए रिक्वेस्ट कर सकते हैं. नॉन फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए SBI अपनी एक विजिट पर ग्राहकों से 60+ जीएसटी (GST) लेता है. वहीं फाइनेंशियल ट्रांजेक्शन के लिए 100 रुपये+ जीएसटी (GST) लेता है. प्रत्येक लेनदेन में कैश विड्रॉल (Cash Withdrawal) और जमा की राशि (Deposit Amount) रोजाना 20,000 रुपये तक सीमित है.

एचडीएफसी बैंक

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) ने भी अपनी साइट पर ग्राहकों के लिए अपडेट जारी कर रखा है. इस अपडेट के मुताबिक वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizen) अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से HDFC फोन बैंकिंग सर्विस डायल करके डोरस्टेट सर्विस (Doorstep Service) की सुविधा पा सकते हैं. वहीं पीएनबी में एक ट्रांजेक्शन पर ज्यादा से ज्यादा 25,000 रुपये निकाल सकते हैं और कम से कम 5 हजार रुपये. आप तक कैश पहुंचाने के लिए और ले जाने के लिए बैंक आपसे 200 रुपये प्लस GST चार्ज करेगा.

पीएनबी 

पीएनबी (PNB) के जो ग्राहक 70 साल से अधिक उम्र वाले हैं या फिर दिव्यांग और कमजोर हैं, वो PNB की Doorstep सर्विस का फायदा उठा सकते हैं. लेकिन बैंक की ये सेवाएं उनकी ब्रांच 5km (शहरी इलाकों में) और 2km (ग्रामीण क्षेत्र में) के स्केप में ही दी जाएंगी. गैर-वित्तीय लेनदेन (Non-Financial transaction) के लिए PNB ग्राहकों से 60 रुपये + जीएसटी चार्ज करेगा और वित्तीय लेनदेन (Financial Transaction) के लिए 100 रुपये + GST लेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक 

कोटक महिंद्रा बैंक के वो ग्राहक इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं, जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक है. (Kotak Mahindra Bank) इसके अलावा दिव्यांग या फिर कमजोर लोग भी डोरस्टेट सर्विस (Doorstep Service) का फायदा उठा सकते हैं. हालांकि बैंक आपसे कितना चाज वसूलेगा, इसकी कोई डिटेल साइट पर शेयर नहीं की है. लेकिन, आप अपनी ब्रांच में फोन करके पूरी डिटेल जान सकते हैं.