SBI ATM cum Debit card annual maintenance charge: अगर आपका स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में अकाउंट है और आपको 147.50 रुपये डिडक्‍शन का मैसेज आए, तो परेशान होने की जरूत नहीं है. दरअसल,  बैंक के जिन कस्‍टमर्स के पास SBI का एटीएम डेबिट कार्ड ( SBI ATM cum Debit card) है, उन्‍हें सालाना यह रकम देनी पड़ती है. बैंक की तरफ से यह रकम एसबीआई का एटीएम कम डेबिट कार्ड रखने वाले कस्‍टमर्स के अकाउंट यह रकम ऑटो ड‍ेबिट यानी खुद ब खुद कट जाती है. हाल के महीनों में कई कस्‍टमर्स को इस तरह के मैसेज आए, कई कस्‍टमर्स ने बैंक को ट्वीट कर इसकी जानकारी भी दी. 

SBI ने ट्वीट कर दिया जवाब

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बैंक के एक कस्‍टमर ने हाल ही में ट्वीट के जरिए बताया था कि उसके अकाउंट से 147.50 रुपये काटे गए हैं. इसके जवाब में एसबीआई ने ट्वीट कहा, ''यह जान लीजिए हर साल हर कस्‍टमर्स को दिए जाने वाले एटीएम कम डेबिट कार्ड ( SBI ATM cum Debit card) के मैंनटेनेंस के रूप में 147.50 रुपये डेबिट किए जाते हैं. चाहे यह कार्ड साल में किसी भी समय एक्टिव किया गया हो.''

SBI ATM से कितना फ्री ट्रांजेक्शन

एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक, एसबीआई मेट्रो शहरों में एक महीने में अपने रेगुलर सेविंग्‍स अकाउंट होल्‍डर 8 फ्री ट्रांजैक्‍शन कर सकते हैं. इनमें 5 एसबीआई एटीएम और किसी अन्य बैंक के 3 एटीएम से मुफ्त लेनदेन शामिल है नॉन मेट्रो शहरों से 10 फ्री एटीएम लेनदेन जिसमें 5 लेनदेन एसबीआई से, जबकि 5 अन्य बैंकों के एटीएम से, किए जा सकते हैं. यहां, एक बात यह भी जान लें कि बैंक में बैलेंस न होने पर अगर एटीएम पर आपका ट्रांजेक्शन फेल हो जाता है तो अब आपको इसके लिए जुर्माना भरना पड़ेगा. बैंक के अनुसार बैलेंस न होने पर आपको प्रति फेल ट्रांजेक्शन 20 रुपये प्‍लस जीएसटी का जुर्माना भरना होगा. 

1 जुलाई से BSBD अकाउंट के नियम बदले 

SBI ने बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट (BSBD) अकाउंट होल्‍डर्स के लिए 1 जुलाई 2021 से नए सर्विस चार्ज लागू किए हैं. नए चार्ज ATM से कैश विदड्रॉल और चेकबुक के इस्तेमाल पर लागू हुए हैं. SBI की वेबसाइट के मुताबिक, 1 जुलाई 2021 से ब्रांच से या फिर ATM से BSBD खाते से कैश विद्ड्रॉल के मामले में महीने में 4 बार (एटीएम और ब्रांच मिलाकर) मुफ्त में कैश निकाला जा सकता है. इसके बाद ब्रांच चैनल/एटीएम में हरेक कैश विद्ड्रॉल पर 15 रुपये+जीएसटी देना होगा.