क्‍या आपने अपना मोबाइन नंबर और ईमेल ID बदल दिया है? अगर हां, तो क्‍या आपने बैंक में उसे अपडेट करा दिया है. अगर नहीं तो कोई परेशानी खड़ी होने से पहले उसे जल्‍द अपडेट करा लें. देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया (Sbi) ने अपने कस्‍टमर से बैंक अकाउंट को नए मोबाइल नंबर और Email ID से जोड़ने के लिए कहा है. इससे आपको खाते में ट्रांजैक्‍शन की जानकारी मिलती रहेगी. साथ ही OTP, PIN की जानकारी मिलेगी.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अकाउंट लिंक क्‍यों करें

आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर OTP, PIN और एक्टिवेशन मैसेज आ सकेगा 

बैंक जो भी जरूरी जानकारी या अलर्ट ग्राहकों को भेजता है, वह मिल सकेगा.

कैसे होगा अपडेशन

SBI इंटरनेट बैंकिंग अकाउंट में Login करें

My Accounts & Profile पर जाएं

Profile पर क्लिक करें

सेलेक्ट Personal Details/Mobile

में Quick Contact पर क्लिक करें और फिर एडिट पर जाएं

नया Mobile नंबर या नई Email आईडी डालें

अब OTP जनरेट करें और अपने पुराने नंबर पर आए OTP को भरें

सबमिट पर दें

मोबाइल ऐप से कैसे बदलें

SBI मोबाइल ऐप में Login करें

मेन्‍यू में My Profile पर जाएं और Edit आइकन दबाएं

नए Mobile Number / Email id पर जाएं

अब OTP जनरेट कर पुराने नंबर पर आए OTP को भरें

Submit कर दें

ब्रांच में अपडेशन

SBI ब्रांच में जाकर भी आप मोबाइल नंबर, Email ID अपडेट कर सकते हैं. इसके लिए आपको SBI की शाखा में जाकर अपने व्यक्तिगत विवरण जैसे Mobile नंबर, Email आईडी भी अपडेट कर सकते हैं.