कर्ज मुहैया कराने वाले पीयर-टु-पीयर (P2P Lending) ऋण मंचों को विस्तार देने के लिए सरकार कई कदम उठाने जा रही है. रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) ने पीयर-टु-पीयर कंपनियों को कर्ज बांटने की सीमा 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने समान समूहों यानी आप पीयर-टू-पीयर उधार मंच कारोबार का विस्तार करने के लिए कदम उठाया है. केंद्रीय बैंक ने ऐसे ऋणदाताओं के बीच ऋण की कुल सीमा को पांच गुना बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दिया है.

अभी सभी पी2पी मंचों पर ऋण लेने वालों और ऋणदाताओं के लिए यह सीमा 10 लाख रुपये है. इसके अलावा सभी एनबीएफसी पी2पी मंचों पर एक ऋणदाता से एक कर्ज लेने वाले को 50,000 रुपये तक ही दे सकता है.

ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:

रिजर्व बैंक ने विकास और नियामकीय नीतियों पर परिपत्र में कहा कि सभी ऋणदाता मंचों की ऋण की सीमा की समीक्षा के बाद पी2पी मंचों पर कुल ऋण की सीमा को बढ़ाकर 50 लाख रुपये करने का फैसला किया गया है.