भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने आम बैंक ग्राहकों को बड़ी सहूलियत दी है. केंद्रीय बैंक ने 1 जून 2019 से आरटीजीएस (RTGS) से फंड ट्रांसफर करन की समय सीमा बढ़ा दी है. फिलहाल RTGS के जरिए शाम साढ़े 4 बजे तक ही फंड ट्रांसफर की सुविधा है. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्‍या है RTGS

RTGS (रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट) में फंड दूसरे खाते में तुरंत ट्रांसफर होता है. बैंक ग्राहक इसका इस्‍तेमाल बड़ी राशि के ट्रांसफर के लिए करते हैं. इसके तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं और अधिकतम राशि भेजने की कोई सीमा नहीं है. 

RBI ने जारी किया नोटिफिकेशन

आरबीआई ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि बिजनेस ऑवर्स में RTGS से लेन-देन के समय को शाम साढ़े 4 बजे से बढ़ाकर 6 बजे करने का फैसला हुआ है. यह सुविधा 1 जून से सभी ग्राहकों को मिलने लगेगी.

क्‍या लगेगी फीस

RTGS में सुबह 8 से 11 बजे के बीच फंड ट्रांसफर पर कोई शुल्‍क नहीं है. जबकि 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच फंड ट्रांसफर के लिए 2 रुपए शुल्‍क देना होगा. वहीं दोपहर 1 बजे से शाम 6 बजे के बीच 5 रुपए शुल्‍क लगेगा और शाम 6 बजे के बाद 10 रुपए शुल्‍क बैंक लेंगे.

NEFT का भी बढ़ेगा समय

RBI ने बैंकिंग को सहज और सुचारु बनाने के लिए NEFT से बैंकिंग लेन-देन का समय बढ़ाने का प्रस्‍ताव भी किया है. RBI का कहना है कि ग्राहकों की सुविधा के लिए 24 घंटे 7 दिन NEFT की सुविधा दी जा सकती है. RBI ने यह प्रस्‍ताव पेमेंट एंड सेटलमेंट सिस्‍टम्‍स इन इंडिया : Vision 2019-2021 दस्‍तावेज में किया है.

एजेंसी इनपुट के साथ