आरबीआई ने 100 रुपए का नोट बाजार में उतारना शुरू कर दिया है. बैंगनी रंग का 100 रुपए का नोट कुछ जगह पर ATM में भी मिल रहा है. वहीं, चर्चा है कि आरबीआई 100 रुपए का नया नोट भी लाने वाला है. यह एक स्पेशल फीचर लैस 100 रुपए का नोट होगा. अब खबर यह है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले आपकी जेब में पड़े बाकी नोट भी बदले जा सकते हैं. जी हां, 200, 500 और 2000 रुपए के नोट भी बदल दिए जाएंगे.  नोट बदलने का मतलब यह बिल्कुल नहीं है कि इनके आने पर मौजूदा नोट बंद हो जाएंगे. बल्कि दोनों तरह के नोटों का बाजार में चलन होगा. हालांकि, अगर नए फीचर वाले नोट का ट्रायल सही रहता है तो मौजूदा नोट को सिस्टम से धीरे-धीरे कम किया जाएगा. नए नोटों को वॉर्निश पेंट के साथ बाजार में उतारा जाएगा.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का प्लान है कि नोटों का वर्निश करके बाजार में लाया जाए. इससे उनकी उम्र बढ़ जाएगी. आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट 2017-18 में प्रस्ताव दिया गया था कि बैंकनोट्स को बदलने की जरूरत है. हालांकि, यह सिर्फ ट्रायल के तौर पर होगा. इस तरह का ट्रायल दूसरे देशों में भी अपनाया जा चुका है. हालांकि, आरबीआई की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है.

क्या होगा बदलाव?

दरअसल, 100 रुपए के नए नोट पर वार्निश पेंट चढ़ा हुआ होगा. आरबीआई इस नोट के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है. वहीं, 100 के बाद 500 और 2000 रुपए में भी वार्निश पेंट चढ़ाकर इसे ट्रायल के तौर पर बाजार में लाया जाएगा. हमारी अंग्रेजी वेबसाइट Zeebiz.com के मुताबिक, सरकार के साथ चर्चा के बाद RBI भारतीय बैंकनोट्स में बदलाव करने की तैयारी कर रहा है. आरबीआई के प्रस्ताव के मुताबिक, इससे नोटों की लाइफ बढ़ाने में मदद मिलेगी. दूसरे देशों में भी इस तरह के प्रयोग सफल रहे हैं. 

मौजूदा नोट से क्या होगा अंतर?

वार्निश वाले नए नोटों में मौजूदा नोट के मुकाबले दोगुना टिकने की क्षमता होगा. हालांकि, इसकी डिजाइन बिल्कुल मौजूदा नोट की तरह ही होगी. साथ ही ये नोट भी गांधी सीरीज के ही नोट होंगे. बस इनकी लाइफ बढ़ाने के लिए इन पर वार्निश पेंट कर दिया जाएगा. 

पहले से ही RBI के एजेंडे में शामिल

वॉर्निश वाले बैंक नोट्स लाने का प्रस्ताव आरबीआई के एजेंडे में पहले से शामिल है. आरबीआई की वार्षिक रिपोर्ट 2016-17 के करेंसी मैनेजमेंट चैप्टर में इसका जिक्र किया गया है. RBI के 2017-18 के एजेंडे में प्रोक्योरमेंट ऑफ करेंसी वेरिफिकेशन एंड प्रोसेसिंग सिस्टम (CVPS)/Shredding and Briquetting Systems (SBS) के अलावा नए सीरीज के बैंकनोट जारी करना. साथ ही वार्निश बैंकनोट्स को लॉन्च करना भी उसके एजेंडे में शामिल है.

चुनाव से पहले बदलने की तैयारी

आरबीआई से जुड़े सूत्रों की मानें तो पहले 100 रुपए के वॉर्निश पेंट वाले नोट को लाया जाएगा. इसके बाद 200, 500 और 2000 के नोट को भी इस फीचर से लैस किया जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, अगले साल होने वाले चुनाव से पहले इन नोटों में बदलाव किया जा सकता है. हालांकि, आधिकारिक पुष्टि के लिए आरबीआई की घोषणा का इंतजार करना होगा. लेकिन, सूत्र बताते हैं कि आरबीआई ने इसकी तैयारी कर रखी है.

चुनाव से पहले क्यों?

दरअसल, अक्सर चुनाव से पहले या चुनाव के दौरान कैश की किल्लत देखने को मिलती है. इस दौरान कैश एटीएम और बैंक में कैश की कमी देखने को मिलती है. चुनाव के दौरान लोग बाजार से भी कैश गायब हो जाता है. हाल ही में आई आरबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चुनाव के दौरान भी कैश किल्लत देखने को मिली थी. वहीं, चुनाव से पहले इन नोटों को लाने से इनकी टेस्टिंग भी हो जाएगी.