RBI opens on Sunday: बैंक के लाखों कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने एक नोटिफिकेशन में आदेश दिया है कि 31 मार्च, 2024 को रविवार होने के बावजूद सभी बैंक खुले रहेंगे और बैंकों को इस बारे में प्रचार भी करना होगा. वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन होने के कारण आरबीआई ने ये फैसला लिया है, ताकी सरकार को अपने सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब करने में कोई परेशानी न हो. 

31 मार्च को बैंक खुले रखने का आदेश

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RBI ने बुधवार को एक नोटिफिकेशन जारी कर कहा, "भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से जुड़े बैंकों के सभी ब्रांचों को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को ट्रांजैक्शन के लिए खुला रखने का अनुरोध किया है, ताकि वित्त वर्ष 2023 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी ट्रांजैक्शन का हिसाब रखा जा सके."

 

रिजर्व बैंक ने इसे देखते हुए अपने सभी एजेंसी बैंकों को कहा है कि वह सरकारी बिजनेस से जुड़े अपने सभी ब्रांच को 31 मार्च यानी रविवार को खुली रखें. इसके लिए बैंकों को इस बारे में उचित प्रचार करना होगा कि 31 मार्च को उनकी शाखा खुली रहेगी.

खुले रहेंगे इनकम टैक्स के ऑफिस

आपको बता दें कि इससे पहले आयकर विभाग (Income Tax Department) ने भी 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार होने के बावजूद अपना दफ्तर खुले रखने का एलान किया था. इसके अलावा विभाग ने शुक्रवार को पड़ रही गुड फ्राइडे की छुट्टी को भी कैंसिल कर दिया है.